
भरतपुर में मंगलवार को संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल की ओर से जनसुनवाई की गई. इस दौरान महिला ने अधिकारियों के सामने अपनी समस्या रखी. उसने कहा कि हमारे रास्ते पर पड़ोसी अर्जुन कोली ने अतिक्रमण कर रखा है और वो कहता है कि अतिरिक्त जिला कलेक्टर वीना महावर मेरी साली है इसलिए कोई भी अतिक्रमण नहीं हटवा सकता है.
भरतपुर. जिले में संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल की ओर से की गई जनसुनवाई में नदबई उपखंड के बरौली छार गांव की महिला ललितेश कुमारी ने सभी अधिकारियों के सामने अपनी समस्या रखी.
उन्होंने कहा कि साहब हमारे रास्ते पर पड़ोसी अर्जुन कोली ने अतिक्रमण कर रखा है और वो कहता है कि अतिरिक्त जिला कलेक्टर वीना महावर मेरी साली है इसलिए कोई भी अतिक्रमण नहीं हटवा सकता है. इस आरोप के दौरान कमिश्नर के साथ खुद अतिरिक्त जिला भी जनसुनवाई में बैठी हुई थी.
आरोप लगने के बाद अतिरिक्त जिला कलेक्टर वीना महावर ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि भरतपुर मेरा पैतृक जिला है इसलिए मेरे मिलने वाले लोग यहां है और मेरा परिचय भी है. जिस गांव से पीड़िता है वहां मेरे मिलने वाले भी निश्चित है, लेकिन मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है. यदि इस विवाद में मेरे परिचित लोगों ने मेरे नाम का दुरुपयोग किया है तो वो बिलकुल गलत है और इस मामले की सम्बंधित उपखण्ड अधिकारी से पूरी जांच करवाउंगी जिससे आगे से कोई भी व्यक्ति सार्वजानिक रूप से किसी अधिकारी का नाम ना ले सके.
संभागीय आयुक्त प्रेम चंद बेरवाल ने कहा कि आज जनसुनवाई की गई थी और जहां तक एक एडीएम पर आरोप की बात है तो जिला स्तर के अधिकारी संवेदनशील है जो अपनी मर्यादा और दायित्व का ध्यान रखते हैं फिर भी परिवादी ने जो शिकायत की है उसका काम करवा दिया जाएगा.