
अजमेर संभाग के पुलिस महा निरीक्षक एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा जिले के आसींद कस्बे में पहुंचे. जहां पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया
भीलवाड़ा. अजमेर संभाग के पुलिस महा निरीक्षक एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा जिले के आसींद कस्बे में पहुंचे. जहां पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उनको गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. साथ ही पुलिस थाने में सीएलजी सदस्यों की बैठक भी ली जहां नव वर्ष में बेहतर ग्राउंड लेवल पर बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था करने के निर्देश दिए. साथ ही यहां अफीम और शराब तस्करी से जुड़े अपराधों पर लगाम लगाई जाएगी.
यह भी पढ़े: RLP विधायकों को गहलोत सरकार ने दी राहत...इंदिरा बावरी और पुखराज गर्ग पर दर्ज मुकदमे होंगे वापस
आईजी संगाथिर ने कहा कि प्रदेश के डीजीपी ने नए वर्ष के लिए कुछ प्राथमिकताएं तय की है. उसी के अनुरूप काम होगा. आईजी ने बताया कि अपराधिक गतिविधियों को कम करने और जिले में पुलिस के प्रति जनता में विश्वास कायम करने को लेकर आगे भी काम किया जाएगा. निरीक्षण के बाद आईजी ने साल 2021 में पुलिस मुख्यालय की ओर से निर्धारित प्राथमिकताओं के अनुसार कार्रवाई कर जनता को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए. आईजी एस संगाथिर ने CO कार्यालय का निरीक्षण किया.
यह भी पढ़े: BJP कोर कमेटी की बैठक में देर से आईं वसुंधरा, लेकिन पोर्च तक नहीं पहुंची उनकी कार...जानिए क्यों
उन्होंने थाने में पुलिस अधिकारियों और जवानों की बैठक ली. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक रोहित मीणा, सीआई महेंद्र सिंह शेखावत, करेड़ा थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद वर्मा, थानाधिकारी राजेंद्र ताड़ा मौजूद रहे.