
विद्यार्थियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर आंदोलन कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर छात्रहितों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सोमवार को राजस्थान विवि में पैदल मार्च निकाला. इस दौरान कुछ कार्यकर्ता दंडवत करते हुए कुलपति सचिवालय पहुंचे और वहां घेराव किया.
जयपुर. विद्यार्थियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर आंदोलन कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर छात्रहितों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सोमवार को राजस्थान विवि में पैदल मार्च निकाला.
इस दौरान कुछ कार्यकर्ता दंडवत करते हुए कुलपति सचिवालय पहुंचे और वहां घेराव किया. एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ भी नारेबाजी की और कुलपति से उन्हें हटाने की भी मांग रखी. इससे पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्यद्वार के पास इकट्ठा हुए और नारेबाजी कर विरोध जताया.
पढ़ें- नागौर: स्कूली छात्रा से दुष्कर्म के मामले में फौजी गिरफ्तार
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री होशियार सिंह का कहना है कि राजस्थान के सभी विश्वविद्यालयों ने प्रमोटेड विद्यार्थियों को पांच प्रतिशत बोनस अंक दिए हैं, जबकि राजस्थान विवि ने बोनस अंक नहीं दिए हैं. राजस्थान विवि को भी विद्यार्थियों को पांच फीसदी बोनस अंक देने की मांग की जा रही है. इसके साथ ही नॉन कॉलेजिएट विद्यार्थियों से 1000 रुपए लेने की व्यवस्था खत्म करने, कॉलेज लेक्चरर भर्ती से पहले सेट परीक्षा करवाने, प्रमोटेड विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने, विवि की नई लाइब्रेरी जल्द शुरू करवाने, सत्र 2021 के लिए पीजी सेमेस्टर और यूजी के पाठ्यक्रम में कटौती करने, प्रशासनिक कार्यों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू करने और निशुल्क बालिका शिक्षा का वादा पूरा करने सहित अन्य मांगों को पूरा करने की मांग की गई है. इसके साथ ही एबीवीपी के प्रदेश मंत्री होशियार मीणा ने परीक्षा नियंत्रक पर गंभीर आरोप लगाते हुए इन आरोपों की जांच करवाने की भी मांग की है.