
राजधानी जयपुर की सिंधी कैंप थाना पुलिस ने नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. राजधानी जयपुर शहर में सिंधी कैंप थाना प्रभारी गुंजन सोनी ने कार्रवाई करते हुए एक नाबालिक बच्ची के साथ रेप करने और शादी झांसा देकर धोखा देने के मामले में एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी प्रहलाद सिंह है. पुलिस ने आरोपी को 400 किलोमीटर दूर हरियाणा के सिरसा से गिरफ्तार किया है.
जयपुर. राजधानी जयपुर की सिंधी कैंप थाना पुलिस ने नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. राजधानी जयपुर शहर में सिंधी कैंप थाना प्रभारी गुंजन सोनी ने कार्रवाई करते हुए एक नाबालिक बच्ची के साथ रेप करने और शादी झांसा देकर धोखा देने के मामले में एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी प्रहलाद सिंह है. पुलिस ने आरोपी को 400 किलोमीटर दूर हरियाणा के सिरसा से गिरफ्तार किया है.
आरोपी मूलरूप से हनुमानगढ़ का रहने वाला है और जयपुर में एक होटल में नौकरी करता था. आरोपी ने एक नाबालिग बच्ची को अपने जाल में फंसाते हुए पहले तो दोस्ती की और फिर उसके बाद अपनी हवस का शिकार बनाया. जब पीड़िता ने आरोपी प्रहलाद से शादी करने की बात कही, तो आरोपी ने फर्जी दस्तावेज तैयार करते हुए पीड़िता के साथ स्वांग रचाते हुए फर्जी शादी भी कर डाली. बाद में आरोपी नौकरी करने के बहाने जयपुर छोड़कर यहां से फरार हो गया.
घटना के बाद से आरोपी ने पीड़िता से बात करना बंद कर दिया. घटना के बाद पीड़िता ने सिंधी कैंप थाने में मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को त्वरित गति से गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी गुंजन सोनी के मुताबिक, पीड़िता की साल 2016 में आरोपी प्रहलाद से दोस्ती हुई थी. आरोपी प्रह्लाद पीड़िता के घर पर रहता था और इस दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई. आरोपी ने पीड़िता के साथ धोखाधड़ी करते हुए उसके ओरिजिनल दस्तावेज भी लेकर यहां से चंपत हो गया. हालांकि, पुलिस कार्रवाई के डर से आरोपी फरार हो गया था.
पढ़ें: ड्रग माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई, 9.50 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
अवैध शराब के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार...
राजधानी जयपुर की चंदवाजी थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने होटल की आड़ में शराब बेचते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी से विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी और देसी शराब बरामद की गई है. पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस ने मामले में रामफूल मीणा और प्रकाश को गिरफ्तार किया है एक आरोपी को अजमेर से तो वहीं दूसरे आरोपी को आमेर से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
दो शातिर आरोपी गिरफ्तार...

राजधानी जयपुर में लगातार वाहन चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है. जयपुर के प्रतापनगर थाना पुलिस और जिला स्पेशल ईस्ट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए वाहन चोरी के मामले में दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की 5 मोटरसाइकिल बरामद की है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने जयपुर शहर में करीब एक दर्जन वारदातें करना कबूल किया है. पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में आरोपी दोसा निवासी प्रधान मीणा और खुशी राम मीणा को गिरफ्तार किया है.
अस्थाई अतिक्रमणों पर चला बुलडोजर
जयपुर जिले के जमवारामगढ़ इलाके में अस्थाई सब्जी मंडी और अतिक्रमणों पर कार्रवाई की गई है. जमवारामगढ़ के नकचीघाटी में स्टेट हाईवे पर स्थित पीडब्ल्यूडी चौकी के आगे और आसपास के अस्थाई अतिक्रमण को जेसीबी की सहायता से हटवाया गया है. पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता रामेश्वर मीणा के मुताबिक पीडब्ल्यूडी चौकी के आसपास सब्जी मंडी और अस्थाई दुकानें लगाकर अतिक्रमण कर लिया गया था, जिसको लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी.