
जयपुर के हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. जिसके तहत डोर टू डोर कचरा संग्रहण के लिए हुपर की गाड़ियां नहीं पहुंच पा रही है. इसी को लेकर आमेर इलाके में नाई की थड़ी के पास लोगों ने वार्ड में कचरा उठाने के लिए हुपर गाड़ी नहीं आने से नाराज होकर विरोध प्रदर्शन किया.
जयपुर. प्रदेश के हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. जिसमें डोर टू डोर कचरा संग्रहण के लिए हुपर की गाड़ियां नहीं पहुंच पा रही हैं. वहीं, हेरिटेज नगर निगम के वार्ड नंबर 4 आमेर इलाके में नाई की थड़ी के पास लोगों ने वार्ड में कचरा उठाने के लिए हुपर गाड़ी नहीं आने से नाराज होकर विरोध प्रदर्शन किया. स्थानीय पार्षद बरखा सैनी के नेतृत्व में लोगों ने कचरे के डंपरों को सड़क पर रोक कर विरोध प्रदर्शन किया.
इसके साथ ही वार्ड में घर-घर कचरा उठाने के लिए हुपर शुरू करने और सफाई व्यवस्था सुचारू करवाने की मांग को लेकर लोगों ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताया. इस दौरान नाई की थड़ी इलाके में मथुरादासपुरा में कचरा खाली करने वाले डंपरों को भी सड़क पर ही रोक दिया गया. जिसके बाद करीब एक दर्जन डंपरों को रोककर लोगों ने धरना प्रदर्शन किया. इसके साथ ही लोगों ने प्रशासन से मांग की कि जब तक स्थानीय लोगों की समस्या का समाधान नहीं होगा. तब तक शहर का कचरा भी यहां पर नहीं डालने दिया जाएगा.
पढ़ें: Puducherry सरकार गिरने पर बरसे CM गहलोत, कहा- सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकती है भाजपा
नगर निगम प्रशासन के आश्वासन के बाद स्थानीय लोगों ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया. इसके अलावा वार्ड नंबर 4 के पार्षद बरखा सैनी ने बताया कि करीब 3 महीने से वार्ड में हुपर गाड़ी नहीं आ रही है. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र में समय पर सफाई नहीं हो पा रही है. जयपुर शहर का कचरा इलाके की नाई की थड़ी मथुरादासपूरा कचरा डिपो में डाला जाता है, लेकिन स्थानीय कचरा उठाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. जब तक वार्ड में सफाई व्यवस्था और हुपर शुरू नहीं किए जाएंगे. तब तक शहर का कचरा भी डिपो में नहीं डालने देंगे.
भाजपा नेता अभिनाश सैनी ने बताया कि कई बार नगर निगम प्रशासन को भी इससे अवगत करवाया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि इसकी वजह से स्थानीय लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन निगम प्रशासन की ओर से कोई भी एक्शन नहीं लिया जा रहा. आखिरकार लोगों ने सोमवार को धरना प्रदर्शन कर प्रशासन को चेताने का काम किया है. साथ ही अगर समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा.