होटल में रात गुजारने के बाद सुबह इस हाल में मिली गर्भवती प्रेमिका, रेल पटरी पर मिला प्रेमी का शव
boyfriend

राजधानी में रविवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक प्रेमी ने अपनी गर्भवती प्रेमिका को गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया और फिर खुद ने भी ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. इससे पहले दोनों एक होटल में ठहरे थे. शनिवार रात भर दोनों कमरे में ही रहे. युवक ने पहले महिला की गला घोंटकर हत्या की और उसके बाद होटल से चला गया. उसने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया.

जयपुर. राजधानी में रविवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक प्रेमी ने अपनी गर्भवती प्रेमिका को गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया और फिर खुद ने भी ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. इससे पहले दोनों एक होटल में ठहरे थे. शनिवार रात भर दोनों कमरे में ही रहे. युवक ने पहले महिला की गला घोंटकर हत्या की और उसके बाद होटल से चला गया. उसने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया. घटना में सबसे चौंकाने वाली बात सामने आई कि महिला शादीशुदा थी. उसके दो बच्चे हैं और वह दो माह की गर्भवती भी थी. सूचना मिलते ही आमेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया.

जयपुर में प्रेमिका की हत्या के बाद प्रेमी ने किया सुसाइड...

एडिशनल डीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता और एसीपी आमेर सौरभ तिवारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने मृतक महिला के परिजनों को सूचना दी. पुलिस ने शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां पर पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. युवक ने कानोता इलाके में हिंगोनिया के पास ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड किया है. युवक के शव को जेएनयू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

boyfriend committed suicide, jaipur crime news
घटना की जानकारी जुटाती पुलिस...

मरने से पहले आखिरी मुलाकात...

महिला जल महल के पास में रहने वाली है. शनिवार को युवक-महिला होटल श्याम पैलेस में कमरा लेकर रुके थे. रात भर रुकने के बाद रविवार सुबह युवक रामचंद्र कमरे के बाहर से ताला लगाकर होटल से चला गया. शाम के समय होटल कर्मचारी कमरे की तरफ गए तो बाहर से लॉक लगा हुआ मिलने पर शक हुआ. जब रोशनदान से कमरे में देखा तो महिला बेड पर मृत अवस्था में पड़ी हुई थी. होटल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही आमेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मृतका के पास पर्स पड़ा हुआ मिला था, जिसमें दस्तावेजों के आधार पर उसकी पहचान की गई. प्रथम दृष्टया महिला का गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आ रही है, हालांकि मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगी.

दोनों के बीच थे प्रेम प्रसंग

जानकारी के मुताबिक, मृतका घर से आंगनबाड़ी में टीका लगाने की कहकर निकली थी. महिला 2 महीने की गर्भवती बताई जा रही है. महिला का पति कपड़ों की दुकान पर काम करता है. महिला और युवक रामचंद्र के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. महिला अपने प्रेमी से मिलने के लिए आंगनबाड़ी का बहाना करके निकली और होटल में पहुंच गई. महिला की हत्या करने के बाद युवक रामचंद्र अपनी बाइक भी होटल पर ही छोड़ कर भाग गया. मृतक महिला के पहले से ही दो बेटे हैं और 2 महीने की गर्भवती थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

boyfriend committed suicide, jaipur crime news
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस...

हत्या के बाद सुसाइड...

एडिशनल डीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता ने बताया कि मृतक महिला की पहचान ब्रह्मपुरी निवासी के रूप में हुई है. महिला शनिवार शाम को रामचंद्र प्रजापत नाम के युवक के साथ होटल में आकर ठहरी थी. युवक कमरे का लॉक करके रविवार को होटल से निकल गया. युवक ने भी कानोता इलाके में जाकर ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया. होटल में शव के पास एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस और युवक के दस्तावेज बरामद हुए हैं. पुलिस ने सभी सामान और युवक की मोटरसाइकिल को जब्त किया है.

    About us Privacy Policy
    Terms & Conditions Contact us

    • ETV
    • ETV
    • ETV
    • ETV

    Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.
    ETV

    INSTALL APP

    ETV

    CHANGE STATE

    ETV

    SEARCH

    ETV

    MORE

      • About us
      • Privacy Policy
      • Terms & Conditions
      • Contact us
      • Feedback

      Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.