
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के बजट को अंतिम रूप दिया है. मुख्यमंत्री ने मंगलवार को अपने निवास पर वित्तीय वर्ष 2021-22 के राज्य बजट को तमाम नेताओं और पदाधिकारियों के साथ चर्चा कर पूर्ण किया. बुधवार को वह बजट पेश करेंगे.
जयपुर. केंद्र के बाद अब बुधवार 24 फरवरी को आने वाले राजस्थान के बजट को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अंतिम रूप दे दिया है. आने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने तीसरे कार्यकाल का तीसरा बजट बुधवार को विधानसभा में जनता के सामने पेश करेंगे. बजट को लेकर राजस्थान की जनता को ढेरों उम्मीदें हैं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को अपने निवास पर वित्तीय वर्ष 2021-22 के राज्य बजट को अन्तिम रूप दिया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री आवास पर प्रमुख शासन सचिव वित्त अखिल अरोरा, शासन सचिव वित्त (राजस्व) टी. रविकांत, शासन सचिव वित्त (बजट) डाॅ. पृथ्वीराज, विशिष्ट सचिव वित्त (व्यय) सुधीर कुमार शर्मा एवं निदेशक (बजट) शरद मेहरा उपस्थित थे. बजट को लेकर सभी से विचार-विमर्श के बाद एवं जनता और राजस्थान के हित को देखते हुए बजट को अंतिम रूप दे दिया है.
ऐसे में अब 24 फरवरी यानी बुधवार को बजट पेश किया जाएगा. प्रदेश के राजनेताओं की माने तो महंगाई के साथ ही सभी आवश्यक मुद्दों और वर्गों को लेकर बजट तैयार किया जाएगा और उम्मीद है कि जनता इसे पसंद करेगी. कोरोना महामारी के बाद पेश किए जाने वाले प्रदेश के बजट से जनता को काफी उम्मीद है. आने वाले प्रदेश के बजट में जनता को एक और महंगाई कम होने की आस है तो वहीं जानकारों को कोरोना महामारी के बाद स्वास्थ्य के क्षेत्र में बजट को लेकर कई उम्मीदें हैं.