
भाजपा विधायकों ने सदन में पक्षपात के आरोपों को लेकर प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया को लेटर लिखा था. अब यह लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. लेटर में नेता प्रतिपक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है.
जयपुर. भाजपा विधायकों के सदन में पक्षपात के आरोपों को लेकर लिखे गए लेटर बम की चारों और चर्चा है. अब यह लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वायरल लेटर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को लिखा गया था. इसमें भाजपा विधायकों के कथित हस्ताक्षर भी हैं.

पढे़ं: बड़ी खबर: सचिन पायलट और उनके गुट के विधायकों के खिलाफ एसएलपी वापस लेंगे मुख्य सचेतक
वायरल लेटर की सब्जेक्ट लाइन में राजस्थान विधानसभा के प्रक्रिया तथा कार्य संचालन के नियम 50 के तहत लगाए जाने वाले प्रस्ताव के बारे में जानकारी दी गई है. लेटर में नीचे लिखा हुआ है "जानकारी में आया है कि विधानसभा में लगाए जाने वाले प्रस्तावों के बारे में यह निर्धारित किया गया था कि नेता प्रतिपक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष जिन सदस्यों के नाम देंगे उनके आठ स्थगन प्रस्ताव प्रतिदिन लगाए जाएंगे.
लेटर में आगे लिखा है "मान्यवर कोई सदस्य तो प्रतिदिन स्थगन प्रस्ताव लगाकर जनहित के मुद्दे उठा रहे हैं व कई सदस्यों को नियमित स्थगन लगाने पर भी अवसर प्राप्त नहीं हो रहा है. आपसे निवेदन है कि ऐसी व्यवस्था का निर्देश प्रदान करें. जिससे सभी माननीय सदस्यों को समान अवसर मिल सके. सत्य ही धीमहि!"