
राजधानी जयपुर के सीकर रोड पर एक गार्डन में अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा की ओर से नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. कार्यकारिणी ने गणमान्य लोगों की मौजूदगी में शपथ ग्रहण की.
जयपुर. बच्चों को शिक्षित, महिलाओं को सशक्त और बुजुर्गों को सम्मान का पूरा अधिकार है. इसी संकल्प को आगे लाते हुए अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा की नई कार्यकारिणी ने रविवार को शपथ ग्रहण का. इस दौरान ब्राह्मण महासभा के बड़ी संख्या में सदस्या शामिल रहे.
राजधानी जयपुर के सीकर रोड पर एक गार्डन में अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा की ओर से नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा की कार्यकारिणी ने गणमान्य लोगों की मौजूदगी में शपथ ग्रहण की. समारोह में समाज को एकजुटता और भाईचारे का संदेश दिया गया. कार्यक्रम में परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा हर्षवाल, प्रदेश सभा के महामंत्री रमेश चंद शर्मा, कोषाध्यक्ष बृजकिशोर शर्मा, प्रवक्ता महेश जांगिड़, राष्ट्रीय अध्यक्ष नेमीचंद जांगिड़ समेत देश भर से जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के गणमान्य लोग मौजूद रहे.
अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा हर्षवाल ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में जागरूकता लाना है. समाज के नाम संदेश दिया गया कि बच्चों को शिक्षित करें. महिलाओं का सशक्तिकरण हो, युवाओं को रोजगार मिले और बुजुर्गों को सम्मान मिले. अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा की ओर से यह भी मांग की गई है कि राजनीति में भी समाज को उचित स्थान मिले. इसके साथ ही समाज को संदेश दिया गया है कि सभी एकजुट रहें. परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिंदगी में सब कुछ वापस आ सकता है, लेकिन बीता हुआ वक्त वापस नहीं आ सकता. जो लोग समय की कीमत को समझते हैं और सही समय पर सही काम करते हैं भगवान उनको सम्मान देता है और वक्त भी उनका सम्मान करता है.
पढ़ें: 4 महीने पहले हुई थी बेटे की मौत, अब पति-पत्नी ने 2 बेटियों के साथ किया सुसाइड
छापली में रक्तदान शिविर, 167 दिया योगदान
देवगढ (राजसमन्द). जिले के भीम उपखंड क्षेत्र के छापली राजीव गांधी सेवा केंद्र पर रविवार को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप और पुलवामा हुए शहीदों को श्रद्धांजलि स्वरूप विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 167 यूनिट रक्तदान किया गया. छापली राजीव गांधी सेवा केंद्रपर बाघाना, बरजाल, छापली, खीमाखेड़ा, दिवेर और कालागुमान ग्राम पंचायतों का सामूहिक रक्तदान शिविर सम्पन्न हुआ जिसमें सभी युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. युवाओं के जोश से क्षेत्र में पहली बार हुए रक्तदान शिविर में 167 से ज्यादा यूनिट का संग्रह किया गया. शिविर में अजमेर से त्रिवेणी ब्लड बैंक नाथद्वारा से गोवर्धन चिकित्सालय और उदयपुर से महाराणा भूपाल चिकित्सालय की टीम ने शिविर में अपनी सेवाएं दीं.
गणपत सिंह छापली मीनाक्षी भील खीमाखेड़ा विष्णु मेवाड़ा बाघाना सुरेश सिंह बरजाल भंवर सिंह दिवेर आदि गणमान्य नागरिकों ने सभी रक्तवीरों का सम्मान किया. कार्यक्रम की सह संयोजक लाइफ लाइन रक्तदाता ग्रुप ब्यावर के सभी कार्यकर्ताओं ने लक्ष्मण सामरिया के नेतृत्व में शिविर का सफल संचालन किया. स्थानीय युवा मंडल के सभी सदस्यों की ओर से सभी मेडिकल टीम लाइफ लाइन रक्तदाता ग्रुप ब्यावर और सभी भामाशाहों का सम्मान किया किया.