
जयपुर में मनोहरपुर थाना इलाके में करीब 14 माह पहले एक महिला की हत्या का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने सोमवार को फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
जयपुर. मनोहरपुर थाना इलाके में करीब 14 माह पहले हुई महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी हिम्मत सिंह ब्रजपुरा गांव का रहने वाला हैं. वर्ष 2019 में जमीनी विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में भंवरी देवी की मौत हो गई थी. हत्या का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने 5 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था जबकि एक आरोपी फरार चल रहा था.
शाहपुरा के निकट मनोहरपुर थाना इलाके में डेढ़ साल पहले हुई महिला की हत्या के मामले में फरार चल रहा आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. गिरफ्तार आरोपी हिम्मत सिंह थाना इलाके के ब्रजपुरा गांव का रहने वाला है. आरोपी करीब 14 माह से फरार चल रहा था. पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुंवार कस्वां ने बताया कि दिसम्बर 2019 में मनोहरपुर थाना इलाके के गोकल्यावाला तन बामनवास में जमीनी विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में भंवरी देवी की मौत हो गई थी. इस संबंध में धावाराम जोगी ने हत्या का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था जबकि एक आरोपी हिम्मत सिंह पुलिस गिरफ्त से बाहर था. इसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त था. आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीण कई बार पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन भी दे चुके थे.
पढ़ें- सरपंच संघ ने की विशेष पैकेज की मांग, बोले बजट नहीं होने से सरपंचों का घर में रुकना हो रहा मुश्किल
पिछले दिनों थाना इलाके में विक्रम योगी की पेड़ से लटकी लाश मिलने के बाद ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताते हुए पूर्व में हुई महिला की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की थी और पुलिस प्रशासन को अल्टीमेटम भी दिया था. इस पर एसपी शंकरदत्त शर्मा ने उन्हें आश्वासन दिया था. पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.