राजस्थान बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक, प्रभारी अरुण सिंह गुटबाजी पर हुए सख्त, कहा- भाजपा नेतृत्व को कोई ललकार नहीं सकता
rajasthan

राजस्थान भाजपा की मंगलवार को कोर कमेटी की दूसरी बैठक हुई. करीब ढाई घंटे चली इस बैठक में नेताओं को प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने गुटबाजी खत्म करने के लिए सख्ती से निर्देश दिए और कहा कि कोई भी भाजपा नेतृत्व को ललकार नहीं सकता. वसुंधरा राजे इस बैठक में डेढ़ घंटे लेट पहुंची. बताया जा रहा है कि इस दौरान अरुण सिंह ने राजे की धार्मिक यात्रा को लेकर भी फीडबैक लिया.

जयपुर. प्रदेश भाजपा नेताओं में चल रही गुटबाजी और खींचतान के बीच मंगलवार को प्रदेश कोर कमेटी की दूसरी बैठक हुई. करीब ढाई घंटे चली इस बैठक में नेताओं को प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने गुटबाजी थामने के लिए सख्ती से निर्देश भी दिए तो वहीं यह भी साफ कर दिया कि भाजपा में कोई नेतृत्व को ललकार नहीं सकता. अब 2 मार्च को जयपुर में होने वाली प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आएंगे.

पढ़ें: राकेश टिकैत का पीएम मोदी पर हमला, कहा- लुटेरों के सरदार को दिल्ली से बाहर करो

गहलोत सरकार के खिलाफ भाजपा का आंदोलन

कोर कमेटी की बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के जयपुर दौरे का कार्यक्रम भी फाइनल किया गया. नड्डा 2 मार्च को होने वाली प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए जयपुर आएंगे. वहीं प्रदेश भाजपा गहलोत सरकार के खिलाफ 6 से 14 मार्च तक प्रदेश में मंडल स्तर तक आंदोलन चलाएगी. आंदोलन की रूपरेखा कार्यसमिति की बैठक में तय की गई.

राजस्थान बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक

बैठक में देर से पहुंची वसुंधरा राजे

बैठक में वसुंधरा राजे बैठक शुरू होने के करीब डेढ़ घंटे बाद पहुंची. बताया जा रहा है कि इसी डेढ़ घंटे के भीतर बैठक में वसुंधरा राजे समर्थकों के हाल ही में आए बयानों पर भी चर्चा हुई तो वहीं मीडिया में चल रही वसुंधरा राजे की धार्मिक यात्रा को लेकर भी अरुण सिंह ने फीडबैक लिया. हालांकि इस दौरान बताया यह भी जा रहा है कि भाजपा विधायकों द्वारा सदन में हो रही उपेक्षा को लेकर जो पत्र लिखा गया. उस पर भी चर्चा हुई.

लेकिन जब मीडिया ने यहीं सवाल पत्रकार वार्ता के दौरान अरुण सिंह से पूछा तो वे इसके जवाब देने से बचते नजर आए. भाजपा विधायकों के पूनिया को लिखे पत्र के बारे में तो अरुण सिंह ने पूरी तरह अनभिज्ञता जता दी. लेकिन जब पत्रकारों ने लगातार सवाल किए तो अरुण सिंह ने यह भी कह दिया कि भाजपा की इस प्रकार की कार्य पद्धति नहीं है. यदि किसी को कोई बात कहनी भी है तो व्यक्तिगत रूप से आकर कह देना चाहिए.

अरुण सिंह ने कहा कि अभी तो हमारा लक्ष्य केवल और केवल अशोक गहलोत सरकार को हटाने का ही होना चाहिए. अरुण सिंह ने कहा कि मैं खुद उस लेटर का कंटेंट देखूंगा और यह भी नसीहत दी कि कोई इस तरह का बयान ना दें जिससे पार्टी को नुकसान हो. साथ ही 4 सीटों पर होने वाले उपचुनावों को लेकर भी चर्चा हुई.

पार्टी नेतृत्व को कोई ललकार नहीं सकता

अरुण सिंह ने कहा कि पार्टी नेतृत्व को कोई नहीं ललकार सकता. क्योंकि भाजपा में सामूहिक नेतृत्व होता है. वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा में केवल भाजपा ही दल है भाजपा ही गुट है. इसके अलावा कुछ नहीं. सिंह ने आने वाले दिनों में विभिन्न राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी जीत का दावा किया. अरुण सिंह ने कहा हम असम, पुडुचेरी और बंगाल में अपनी सरकार बना रहे हैं. वहीं तमिलनाडु और केरल में भी हमारी पहले की तुलना में सीटों में अप्रत्याशित रूप से बढ़ोतरी होगी.

प्रदेश संगठन कर रहा अच्छा काम

अरुण सिंह ने प्रदेश भाजपा संगठन के कामकाज की भी तारीफ की. सिंह ने कहा कि जिस तरह संगठनात्मक रूप से पार्टी ने विस्तार किया है वह बहुत अच्छा है. पार्टी प्रदेश में अच्छी तरह काम कर रही है और सब एकजुट भी हैं.

कोर कमेटी में शामिल 16 में से 12 नेता बैठक में हुए शामिल

प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के साथ ही प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, राष्ट्रीय मंत्री डॉ. अलका सिंह गुर्जर, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उप नेता राजेंद्र राठौड़, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, सांसद कनक मल कटारा, सीपी जोशी और प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर मौजूद रहे. प्रदेश सह प्रभारी भारती बेन, राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव, सांसद ओम प्रकाश माथुर और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल इस बैठक में शामिल नहीं हुए.

    About us Privacy Policy
    Terms & Conditions Contact us

    • ETV
    • ETV
    • ETV
    • ETV

    Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.
    ETV

    INSTALL APP

    ETV

    CHANGE STATE

    ETV

    SEARCH

    ETV

    MORE

      • About us
      • Privacy Policy
      • Terms & Conditions
      • Contact us
      • Feedback

      Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.