
राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव. न्यूज़ टुडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...
- मुख्यमंत्री गहलोत आज पेश करेंगे राजस्थान का बजटराजस्थान का बजट
राजस्थान की कांग्रेस सरकार का तीसरा बजट बुधवार को राज्य विधानसभा में पेश होगा. यह 'पेपरलैस' बजट होगा. सीएम अशोक गहलोत, जिनके पास वित्त विभाग भी है, यह बजट पेश करेंगे. वित्त वर्ष 2020-21 के लिए राज्य का बजट पेपर लेस होगा. विधायकों को बजट भाषण और अन्य दस्तावेजों की मुद्रित प्रति के बजाय 'साफ्ट कॉपी' उनके टैबलेट में उपलब्ध करवाई जाएगी.
- आज से शुरू होगा चार दिवसीय मरू महोत्सव चार दिवसीय मरू महोत्सव
स्वर्णनगरी जैसलमेर को विश्व पटल पर पहचान दिलाने वाले अंतरराष्ट्रीय मेले मरू महोत्सव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इस महोत्सव का आयोजन 24 से 27 फरवरी तक होगा. पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित मरु महोत्सव के इतिहास में पहली बार जैसलमेर की 108 साल पुराने लोकनाट्य रम्मत (जोगराजा भर्तृहरि का ख्याल) का बुधवार रात 10 बजे पूनम स्टेडियम के मुक्ताकाशी मंच पर मंचन होगा. यह भोर होने तक चलेगा.
- आज तीन दिवसीय राजस्थान दौरे पर आएंगे अजय माकनराजस्थान दौरे पर आएंगे अजय माकन
राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन तीन दिवसीय दौरे पर बुधवार को राजस्थान पहुंच रहे हैं. बुधवार दोपहर माकन जैसलमेर पहुंचेंगे, जहां वे मरू महोत्सव का शुभारंभ करेंगे. रात्रि विश्राम करने के बाद गुरुवार को माकन रामदेवरा की धार्मिक यात्रा करेंगे. 26 फरवरी को माकन जैसलमेर से दिल्ली पहुंचेंगे और उसी दिन शाम को वापस जयपुर भी लौट आएंगे. इसके बाद 27 फरवरी को माकन श्री डूंगरगढ़ और उसके बाद मातृकुंडिया में किसान महापंचायत में शामिल होंगे.
- आज पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा जैसलमेर और सीकर दौरे पर जाएंगेडोटासरा जैसलमेर और सीकर दौरे पर जाएंगे
प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आज जैसलमेर, सीकर, श्रीडूंगरगढ़ और चित्तौड़गढ़ के दौरे पर रहेंगे. डोटासरा बजट के बाद जैसलमेर के लिए रवाना होंगे.
- रॉबर्ट वाड्रा से जुड़ी याचिका पर सुनवाई आजसुनवाई आज
रॉबर्ट वाड्रा से जुड़ी कंपनी स्काइलाइट प्राइवेट हॉस्पिटलिटी का और महेश नागर के खिलाफ राजस्थान उच्च न्यायालय में चल रहे मामले में ईडी की ओर से पेश किये गए दो प्रार्थना पत्रों पर बुधवार यानी 24 फरवरी को सुनवाई होगी. दोनों ही याचिकाएं न्यायाधीश मनोज गर्ग की अदालत में सूचीबद्ध की गई हैं.
- सलमान खान से जुड़ी अपीलों पर सुनवाई आजअपीलों पर सुनवाई आज
फिल्म स्टार सलमान खान से जुड़ी अपीलों पर राजस्थान हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी. बुधवार को जिला अदालत में दो अपीलें विचाराधीन हैं, जिसमें एक मामले में सलमान खान ने पांच साल की सजा को चुनौती दी है. वहीं, अवैध हथियार के मामले में सलमान खान को बरी करने के खिलाफ अभियोजन पक्ष ने अपील पेश कर रखी है, जिन पर सुनवाई होगी.
- तेलंगाना में आज से फिर खुल रहे हैं स्कूलआज से फिर खुल रहे हैं स्कूल
तेलंगाना में 24 फरवरी, 2021 कक्षा छह से लेकर आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूल दोबारा शुरू किए जा रहे हैं. तेलंगाना सरकार में शिक्षा मंत्री पी सबिता इंदिरा रेड्डी ने कहा कि उच्च प्राथमिक स्कूल दोबारा खोले जाने के संबंध में निर्णय राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के निर्देशों के तहत किया गया है.
- विनिवेश पर आज होगा वेबिनारविनिवेश पर आज होगा वेबिनार
24 फरवरी को होने वाले वेबिनार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन, अधिकारी और निजी एक्सपर्ट शामिल होंगे. साथ ही इस वेबिनार में 10 अलग-अलग मंत्रालयों के अधिकारी शामिल होंगे. 24 फरवरी को विनिवेश पर होने वाले वेबिनार में पावर, सिविल एविएशन, शिपिंग, हाउसिंग मिनिस्ट्री भी शामिल होंगे.
- RVUNL Jobs: इंजीनियर्स के लिए सरकारी नौकरियांइंजीनियर्स के लिए सरकारी नौकरियां
इस वैकेंसी के लिए आरवीयूएनएल की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन करना है. आवेदन की प्रक्रिया 24 फरवरी 2021 से शुरू होगी. अप्लाई करने की अंतिम तारीख 16 मार्च 2021 है. सामान्य वर्ग और आर्थिक कमजोर वर्ग के लिए 1600 रुपये और एससी, एसटी, बीसी, एमबीसी, दिव्यांग वर्ग के लिए 1400 रुपये आवेदन की फीस है.
- Google की ये सर्विस 24 फरवरी से हो रही बंदये सर्विस 24 फरवरी से हो रही बंद
Google Play Music का नाम तो आपने सुना ही होगा और हो सकता है इसका इस्तेमाल भी करते होंगे। अगर आप इस्तेमाल करते हैं तो आपको लिए बुरी खबर है, क्योंकि अब यह सर्विस बंद होने जा रही है. जी हां अब Google Play Music को गूगल 24 फरवरी को बंद कर रहा है. Google Play Music ऐप पिछले 8 सालों से रही है. अब गूगल इस ऐप को पूरी तरह बंद कर रही है और यूजर्स को किसी तरह का कोई सपोर्ट नहीं मिलेगा.