BJP कोर कमेटी की बैठक में देर से आईं वसुंधरा, लेकिन पोर्च तक नहीं पहुंची उनकी कार...जानिए क्यों
vasundhara

भाजपा प्रदेश कोर कमेटी की दूसरी बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे करीब एक घंटा लेट पहुंचीं, लेकिन जब पहुंची तो उनकी कार उस पोर्च तक नहीं पहुंच पाई जहां पार्टी मुख्यालय में आने के बाद हमेशा उनकी कार आकर रुकती थी. ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि वहां खड़ी थी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की गाड़ी, जिसे हटाए जाने की राजे के स्टाफ ने कई बार पुकारा भी, लेकिन कार नहीं हटाई गई.

जयपुर. राजस्थान भाजपा मुख्यालय में तो ऐसा पहली बार हुआ था कि राज्य मुख्यालय आई थीं, लेकिन उनकी कार पोर्च तक नहीं पहुंच पाई. ऐसे में चर्चा तो होना ही था और हुआ भी ठीक ऐसा ही. भाजपा में मौजूद लोगों में काफी देर तक इसी बात की चर्चा भी चलती रही. चर्चा इस बात की भी थी कि आखिर ऐसा हुआ क्यों, ऐसा जानबूझकर तो नहीं किया गया. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में जितने मुंह उतनी की बात.

जब पोर्च तक नहीं पहुंची वसुंधरा कार...

राजे के आने से पहले पहुंचे थे स्टाफ, लेकिन नहीं खाली हुआ कार के लिए पोर्च...

जैसा कि हमेशा होता है, वसुंधरा राजे के पार्टी मुख्यालय पहुंचने से पहले ही उनके स्टाफ में तैनात कुछ कर्मचारी पार्टी मुख्यालय पहुंचे और यहां पोस्ट में खड़ी गाड़ी को हटाने के लिए प्रदेश कार्यालय प्रभारी महेश शर्मा को भी बोला गया. साथ ही यहां मौजूद अन्य कर्मचारियों को भी कहा गया, लेकिन 5 मिनट तक इंतजार करने के बाद ना तो कार का ड्राइवर दिखा और ना ही कार पोर्च से हट पाई. लेकिन इस बीच पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की कार भाजपा मुख्यालय में प्रवेश कर गई.

vasundhara raje reached late in bjp core committee meeting
BJP कोर कमेटी की बैठक में देर से आईं वसुंधरा...

पढ़ें : RLP विधायकों को गहलोत सरकार ने दी राहत...इंदिरा बावरी और पुखराज गर्ग पर दर्ज मुकदमे होंगे वापस

राजे सादगी के साथ कार से उतरीं तो उमड़ पड़े समर्थक...

लंबे अरसे बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भाजपा मुख्यालय में आईं तो जहां कार रुकी वहीं पर राजे कार से उतर कर बैठक रूम के लिए सहजता के साथ रवाना हुईं. इस दौरान बड़ी संख्या में राजे के समर्थक भी उनसे मिलने के लिए उमड़ते रहे. प्रदेश भाजपा महामंत्री भजन लाल शर्मा ने पोर्च में आकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अगवानी की और बैठक रूम तक ले गए. इस दौरान उनके समर्थक भी राजे से मिलने के लिए उमड़ते दिखे.

    About us Privacy Policy
    Terms & Conditions Contact us

    • ETV
    • ETV
    • ETV
    • ETV

    Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.
    ETV

    INSTALL APP

    ETV

    CHANGE STATE

    ETV

    SEARCH

    ETV

    MORE

      • About us
      • Privacy Policy
      • Terms & Conditions
      • Contact us
      • Feedback

      Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.