SPECIAL: अब किसानों को मिलेगी नकली खाद बीज से निजात...खुद करवा सकेंगे निशुल्क जांच, यह व्यवस्था सीकर में शुरू
सीकर

सीकर में किसानों को अब बीज की चुनौती से जूझने की जरुरत नहीं पड़ेगी. किसान सरकारी प्रयोगशाला में खाद और बीज की निशुल्क जांच करवा सकेंगे. इसके लिए सीकर जिले में कृषि विभाग ने विशेष प्रयोगशाला तैयार कर ली है जहां पर किसान कभी भी जांच करवा सकेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

सीकर. समय-समय पर नकली खाद और बीज की चुनौती से जूझने वाले किसानों के लिए अब राहत भरी खबर है. किसान सरकारी प्रयोगशाला में खाद और बीज की निशुल्क जांच करवा सकेंगे. इसके लिए सीकर जिले में कृषि विभाग ने विशेष प्रयोगशाला तैयार कर ली है जहां पर किसान कभी भी जांच करवा सकेंगे. खास बात यह है कि किसान खुद ही नमूने लेकर यहां पर जा सकेंगे और अगर बीज में गड़बड़ी पाई गई तो संबंधित कंपनी के खिलाफ कार्रवाई भी हो सकेगी.

किसानों को मिलेगी नकली खाद बीज से निजात

पढ़ेंः राजस्थान बजट 2021: बजट से खाकी को काफी उम्मीद, पुलिस भर्ती आयोग का हो गठन

जानकारी के मुताबिक कई बार किसानों को बीज और खाद इस तरह के वितरित किए जाते हैं या बाजार में मिलते हैं जो अमानक होते हैं. नकली बीज को लेकर कई बार किसान आंदोलन भी कर चुके हैं. अकेले सीकर जिले में कई बार बीज और खाद अमानक पाए गए हैं. जबकि किसान जांच भी बहुत कम करवाते थे. अब यह व्यवस्था की गई है कि सरकारी लैब में कभी भी किसान इनकी जांच करवा सकेंगे. इससे किसानों को फायदा होगा और बोने से पहले बीज की जांच होने से अच्छी पैदावार भी मिलेगी.

बीज की जांच के लिए इस तरह नमूने लेकर जा सकते हैं किसान

किसान अपने बीज की जांच के लिए खुद ही नमूने लेकर जा सकते हैं. इसके लिए उन्हें गेहूं, मूंगफली, मक्का, सोयाबीन, ग्वार, चना और अरहर के लिए 1 किलो बीज लेकर जाना होगा. ज्वार के लिए 900 ग्राम, बाजरा के लिए डेढ़ सौ ग्राम, तिल के सैंपल के लिए 70 ग्राम बीज लेकर जाना होगा. इसके अलावा सरसों के लिए 160 ग्राम बीज सैंपल के लिए लेकर जा सकते हैं और मोठ के लिए 750 ग्राम बीज लेकर जाना होगा.

सीकर की खबर, SIKAR NEWS
किसान खुद करवा सकेंगे निशुल्क जांच

पढ़ेंः Special: लीजधारकों की सांठगांठ से हो रही बजरी तस्करी...फर्जी रवन्ने से बेधड़क हो रहा परिवहन

खाद के नमूने भी लेकर जा सकते हैं किसान

प्रयोगशाला में जांच के लिए किसान खाद के लिए भी नमूने लेकर जा सकते हैं और वहां पर खाद की जांच करवा सकते हैं. इसके अलावा मिट्टी की जांच भी करवा सकते हैं. खाद की जांच के लिए कम से कम 400 ग्राम खाद ले जानी होगी.

सीकर की खबर, SIKAR NEWS
नकली खाद बीज से निजात

पहले कई नमूने पाए जा चुके हैं अमानक

पहले कृषि विभाग अपने स्तर पर खाद और बीज के सैंपल लेता था. जिनमें भी कई नमूने अमानक पाए जाते थे. पिछले साल भी सीकर जिले में 11 बीज विक्रेताओं के नमूने गलत पाए गए थे. इसके अलावा खाद के भी कई नमूने गलत पाए गए थे.

    About us Privacy Policy
    Terms & Conditions Contact us

    • ETV
    • ETV
    • ETV
    • ETV

    Copyright © 2019 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.
    ETV

    INSTALL APP

    ETV

    CHANGE STATE

    ETV

    SEARCH

    ETV

    MORE

      • About us
      • Privacy Policy
      • Terms & Conditions
      • Contact us
      • Feedback

      Copyright © 2019 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.