उदयपुर की मानसी का सपना हुआ साकार, बनाया आईऑडिट सॉफ्टवेयर, जो करेगा 30 सैकेण्ड में 3 महिने की ऑडिट
उदयपुर

उदयपुर की रहने वाली मानसी जैन ने देश का नाम रौशन किया है. मानसी ने सीए पलक वसा और आईआईटी रूड़की के स्मित परसानिया के साथ मिलकर एक ऐसा सॉफ्टवेयर बनाया है जो 3 महीने का ऑडिट मात्र 30 सेकंड में कर सकेगा. इस सॉफ्टवेयर का नाम आईऑडिट है.

उदयपुर. जिले की सीए मानसी जैन ने अपने हुनर और काबिलियत के दम पर तकनीकी क्षेत्र में नवाचार करते हुए उदयपुर ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम रौशन किया है. मानसी ने राजकोट के सीए पलक वसा और आईआईटी रूड़की के स्मित परसानिया के साथ मिलकर एक ऐसा सॉफ्टवेयर बनाया है जो 3 महीने का ऑडिट मात्र 30 सेकंड में कर सकेगा. इस सॉफ्टवेयर का नाम है आईऑडिट.

दक्षिण एशिया के टॉप 10 स्टार्टअप में शामिल युवाओं की मेहनत और लगन से बने इस सॉफ्टवेयर को दक्षिण एशिया की टॉप 10 स्टार्टअप में शामिल किया गया है, जो विशेष उपलब्धि है. इस उपलब्धि के लिए प्रोत्साहन स्वरूप इन्हें 8 लाख रुपए का पुरस्कार मिला और गुजरात सरकार की ओर से इस स्टार्टअप की महत्वता को देखकर 30 लाख रुपए का अनुदान भी दिया है.

मानसी ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन मेक इन इण्डिया को साकार करने के उद्देश्य से इस सॉफ्टवेयर को बनाया गया है जिससे तकनीकी क्षेत्र में बढ़ावा मिलेगा और समय की बचत के साथ ऑडिट जैसे कार्यों में सुलभता होगी.

मानसी का कहना है कि ये सॉफ्टवेयर बैंकिंग क्षेत्र के साथ ई-कॉमर्स और मल्टीनेशन कम्पनियों के लिए कारगर साबित होगा. उन्होंने बताया कि वर्तमान में टेक्नोलॉजी की विशेष आवश्यकता है और इसी को ध्यान में रखकर उनकी टीम ने ये सॉफ्टवेयर बनाया है औ आगे भी नवाचार जारी रहेगा.

पढ़ें- डायमंड व्यापारी से मांगी थी ₹30 लाख की फिरौती, नहीं देने पर जान से मारने की दी थी धमकी, पुलिस ने पश्चिम बंगाल से दबोचा अभियुक्त को

मानसी का परिचय

मानसी जैन की स्कूली शिक्षा सेन्ट मेरी स्कूल से पूर्ण की और प्रथम बार में सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर मुंबई चली गई. वहां सीए की पढ़ाई में सफल होने के बाद विश्व के नामी संस्था ईवाई में 5 साल ऑडिट विभाग में अपनी कार्यकुशला के साथ दायित्वों की बखूबी निर्वहन किया. इस दौरान मानसी को एहसास हुआ की ऑडिट के क्षेत्र में टेक्नोलॉजी की अत्यंत आवश्यकता हैं और यहीं से शुरू हुआ आईऑडिट का सफर.

    About us Privacy Policy
    Terms & Conditions Contact us

    • ETV
    • ETV
    • ETV
    • ETV

    Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.
    ETV

    INSTALL APP

    ETV

    CHANGE STATE

    ETV

    SEARCH

    ETV

    MORE

      • About us
      • Privacy Policy
      • Terms & Conditions
      • Contact us
      • Feedback

      Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.