सरिस्का से होगी प्रदेश की नई पर्यावरण नीति की शुरुआत, पेड़-पौधों को बचाने के लिए की बनाई जाएगी चार दिवारी
Rajasthan

पेड़-पौधों और जंगल को बचाने के लिए पर्यावरण विभाग की तरफ से विशेष योजना तैयार की गई है. इसके तहत बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों के साथ एमओयू साइन हुआ है. इसके तहत छोटे-छोटे क्लस्टर और पार्क क्षेत्रों में चारदीवारी करके जंगल को बचाया जाएगा. जिसकी शुरुआत सरिस्का से की जाएगी.

अलवर. प्रकृति को बचाने के लिए प्रदेश में अब छोटे-छोटे क्लस्टर एरिया में चारदीवारी करके जंगल को बचाया जाएगा. साथ ही दुर्लभ जातियों के पौधे-पेड़ भी लगाए जाएंगे. इसके लिए पर्यावरण विभाग की तरफ से विशेष तैयारी शुरू की गई है. पर्यावरण की नई नीति और योजना शुरुआत अलवर से होगी. दरसअल, अलवर एनसीआर का हिस्सा है. ऐसे में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए एनसीआरसी से इसको शुरू करने का फैसला लिया गया है.

सरिस्का से नई पर्यावरण नीति की शुरुआत

अलवर जिला एनसीआर का हिस्सा है. इसलिए केंद्र सरकार, एनजीटी व प्रदेश सरकार की नजर रहती है. एनसीआर क्षेत्र में तेजी से बढ़ते प्रदूषण और समाप्त हो रहे जंगल को बचाने के लिए राजस्थान में पहली बार पर्यावरण नीति बनाई गई है. अलवर में 886 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला सरिस्का नेशनल पार्क है. इसके अलावा बाला किला बफर जोन सहित बड़ी संख्या में जंगल क्षेत्र है. जंगल में हजारों तरह के पेड़ पौधों की प्रजातियों लगी हुई हैं लेकिन समय के साथ पेड़ काटे जा रहे हैं. प्रकृति को नुकसान पहुंच रहा है. ऐसे में पेड़ पौधों की प्रजातियां विलुप्त हो रही हैं.

यह भी पढ़ें. I'm Sorry, मैं खुद से हार गया हूं...पत्नी के नाम आखिरी संदेश लिख फंदे पर झूला पति

पेड़-पौधों और जंगल को बचाने के लिए पर्यावरण विभाग की तरफ से विशेष योजना तैयार की गई है. इसके तहत बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों के साथ एमओयू साइन हुआ है. इसके तहत छोटे-छोटे क्लस्टर और पार्क क्षेत्रों में चारदीवारी करके जंगल को बचाया जाएगा. इस योजना की शुरुआत अलवर के सरिस्का से होगी. इसके तहत सरिस्का में 200 किलोमीटर लंबी चारदीवारी की जाएगी.

साथ ही पर्यावरण विभाग की इस योजना से जंगल बचेगा व पर्यावरण बेहतर होगा. पर्यावरण विभाग के अधिकारियों की माने तो जल्द ही इसके तहत सरिस्का में बड़े स्तर पर काम शुरू हो सकता है. सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले समय में से उसका एक नए रंग रूप में नजर आएगा. ऐसे में यहां आने वाले पर्यटकों को घूमने फिरने में आनंद मिलेगा. पर्यटक सीधे रूबरू हो सकेंगे साथ ही लोगों को पर्यावरण से जोड़ने के लिए भी खास नीति बनाई गई है.

यह भी पढ़ें. अलवर: ससुरालीजनों ने विवाहिता पर कुल्हाड़ी से किया हमला, बेहोश हुई तो मृत समझकर धर्मशाला में फेंका

ईटीवी भारत से खास बातचीत में पर्यावरण विभाग के अधिकारियों ने कहा कि प्रदेश में पहली बार विशेष नीति तैयार की गई है. आने वाले कई सालों तक इसके तहत बड़े स्तर पर काम होगा. एनसीआर में आने वाले अलवर भरतपुर जयपुर सहित आसपास के क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. ऐसे में विलुप्त होते जंगल को भी बचाया जा सकेगा.

लगाए जाएंगे पेड़ पौधे

जंगल खत्म होने के साथ औषधि दुर्लभ प्रजाति के पेड़-पौधों की संख्या भी तेजी से कम हो रही है. ऐसे में पर्यावरण विभाग अब छोटे पार्क क्षेत्रों में दुर्लभ प्रजाति के पेड़ पौधे लगाएगा. साथ ही इन पर नजर रखने की विशेष व्यवस्था रहेगी.

    About us Privacy Policy
    Terms & Conditions Contact us

    • ETV
    • ETV
    • ETV
    • ETV

    Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.
    ETV

    INSTALL APP

    ETV

    CHANGE STATE

    ETV

    SEARCH

    ETV

    MORE

      • About us
      • Privacy Policy
      • Terms & Conditions
      • Contact us
      • Feedback

      Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.