
बाड़मेर कोतवाली थाना इलाके में शनिवार रात एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में पिछले 36 घंटों से शव उठाने को लेकर चल रहा गतिरोध समाप्त हो गया. राजपूत समाज के प्रतिनिधि मंडल ने सुबह 11 बजे के आसपास बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा से मुलाकात कर अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के बारे में चर्चा की. इस पर बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने अपने ड्राइवर हेड कांस्टेबल को निलंबित करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद गतिरोध पूरी तरीके से समाप्त हो गया.
बाड़मेर. कोतवाली थाना इलाके में शनिवार रात एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में पिछले 36 घंटों से शव उठाने को लेकर चल रहा गतिरोध समाप्त हो गया. राजपूत समाज के प्रतिनिधि मंडल ने सुबह 11 बजे के आसपास बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा से मुलाकात कर अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कुछ वीडियो फुटेज के साथ ही अन्य बातों के बारे में चर्चा की. इस पर बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने अपने ड्राइवर हेड कांस्टेबल को निलंबित करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद गतिरोध पूरी तरीके से समाप्त हो गया.
जब से संदिग्ध हालातों में इस युवक की हत्या का मामला सामने आया उसके बाद से ही लगातार बाड़मेर शहर सहित पूरे जिले के राजपूत समाज के लोग रविवार सुबह से इकट्ठा होना शुरू हो गए थे. रविवार देर शाम राजपूत समाज की ओर से ऐलान किया गया था कि सुबह 10 बजे सभी लोग मोर्चरी आकर न्याय दिलाने के लिए आगे आएं, जिसके बाद सुबह 10 बजे समाज के लोगों की बैठक हुई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि पुलिस ने जो कार्रवाई की है उससे हम लोग पूरी तरीके से संतुष्ट हैं, साथ ही अन्य लोगों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की जाएगी. समाज का प्रतिनिधित्व मंडल इस पूरे मामले को लेकर बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर घटना को लेकर अन्य तथ्यों के बारे में जानकारी के साथ ही अपनी मांगे रखी.
यह भी पढ़ेंः जयपुरः राजस्थान हाइकोर्ट ने निलंबित आरएएस पिंकी मीणा की जमानत अर्जी खारिज
राजपूत समाज के प्रतिनिधि मंडल मुलाकात के बाद बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने अपने हेड कांस्टेबल नेम सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के साथ ही जांच के पूरे मामले में आदेश दे दिए और कहा कि इस मामले में पुलिस पूरी तरीके से निष्पक्ष कार्रवाई करेगी, जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा. गौरतलब है कि इस मामले में देर रात पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर दिया था, जिसमें से एक आरोपी बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के ड्राइव हेड कॉन्स्टेबल नेम सिंह का बेटा बताया जा रहा है. अब पुलिस इस पूरे मामले में कई तथ्यों के आधार पर जांच शुरू कर रही है.