
जिले के रतननगर थाना अंतर्गत एक युवती के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता की रिपोर्ट पर महिला थाने में दो नामजद सहित चार लोगों के खिलाफ अगवा कर दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है. पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आईपीसी की संगीन धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़िता का राजकीय भर्तिया अस्पताल में मेडिकल करवाया.
चूरू. जिले के रतननगर थाना अंतर्गत एक युवती के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता की रिपोर्ट पर महिला थाने में दो नामजद सहित चार लोगों के खिलाफ अगवा कर दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है. पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आईपीसी की संगीन धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़िता का राजकीय भर्तिया अस्पताल में मेडिकल करवाया.
महिला पुलिस थानाधिकारी ने बताया कि 22 वर्षीय युवती को ओम प्रकाश नाम का आरोपी बहला-फुसलाकर जयपुर ले गया, जहां उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया, जिससे वह गर्भवती भी हो गयी, लेकिन आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर उसका गर्भपात करवा दिया और वहां से फरार हो गया.
पढ़ें: शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
इसके बाद जयपुर के आमेर का रहने वाला रवि नाम का व्यक्ति जो ओमप्रकाश का मित्र था. वह पीड़िता के पास पहुंचा और उसे खाने में बेहोशी की दवा मिलाकर रात को उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान आरोपी रवि ने युवती का वीडियो भी बना लिया, जिसे वायरल करने की धमकी देकर उसका लगातार देहशोषण करता रहा. पीड़िता ने आरोप लगाया कि इस दौरान दो अन्य व्यक्तियों ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया. अब वह किसी तरह आरोपियो के चंगुल से बचकर निकली है और अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ओमप्रकाश ने उसके साथ शादी करने से इनकार कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.