
चूरू के साहवा थाना क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता ने अपने ही गांव के युवक सहित दो अन्य पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. जिसमें महिला ने बताया कि गांव का ही एक युवक शादी से पहले ही उसके ऊपर गलत नजर रखता था. साथ ही आरोपी मौका मिलने पर उसके साथ गलत हरकत भी करता था. फिलहाल मामले में पुलिस की ओर से जांच शुरू कर दी गई है.
चूरू. जिले में साहवा थाना क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता ने अपने ही गांव के युवक सहित दो अन्य पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. जिसमें पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार क्षेत्र के ही एक गांव की विवाहिता ने रिपोर्ट दी कि गांव का ही एक युवक शादी से पहले ही उसके ऊपर गलत नजर रखता था. जिसपर मौका मिलने पर गलत हरकत भी करता था.
वहीं, शादी होने के बाद युवक मौका पाकर उसके ससुराल आया और उसे डराया कि उसकी कुछ फोटोज उसके दोस्त के मोबाइल में है. अगर उसने युवक मेरा कहना नहीं मानेगी तो युवक की ओर से उसके ससुराल में फोटो वायरल कर बदनाम कर देने की धमकी दिया गया. इसके बाद युवक ने विवाहिता के साथ दुष्कर्म किया.
बता दें कि उसके कुछ दिनों बाद 21-10-2019 को उसका फोन आया कि उसका दोस्त विवाहिता के ससुराल आ रहा है. जिसके डर से वह रात को करीब 9.30 बजे उसके साथ मोटरसाइकिल पर बैठ कर उसके साथ चली गई. जिसके बाद रास्ते में सुनी फैक्टरी में युवक के दोस्त ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी फोटो भी मोबाइल से लेली. इसके बाद वहां से आरोपी महिला को उसके गांव लाया.
पढ़ें: शर्मसार: बुआ ने नाबालिग को कोटा में बेचा, पिता-पुत्र ने बंधक बनाकर 3 साल तक किया दुष्कर्म
जहां उसके गांव का युवक गाड़ी लेकर खड़ा था, जो विवाहिता को चंडीगढ़ ले गया. वहां उसने खाली कागजों पर महिला के हस्ताक्षर करवा लिए और उसके साथ जबर्दस्ती कर दुष्कर्म किया. इसके बाद विवाहिता ने किसी तरह 13 फरवरी को अपने भाई को सूचना दी और मौका पाकर वहां से भाग कर अपने गांव आई. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.