
चूरू के सुजानगढ़ में मंगलवार को पुलिस ने सरसों और गेंहू की फसल के बीच अफीम की खेती पकड़ी. इसके साथ ही पुलिस ने खेत के मालिक को भी गिरफ्तार किया है.
सुजानगढ़ (चूरू). जिले के साण्डवा थाना क्षेत्र के गांव कांधलसर की रोही में स्थित एक खेत से पुलिस ने सरसों और गेंहू की फसल के बीच अफीम की खेती पकड़ी है. इस दौरान पुलिस ने खेत मालिक को भी गिरफ्तार किया है.
जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस के निर्देश पर विशेष शाखा प्रभारी राकेश सांखला के नेतृत्व में आई टीम ने साण्डवा थानाधिकारी हंसराज लूणा के साथ मय जाप्ते के साथ दबिश देकर सरसों और गेंहू की फसल के बीच खड़ी अफीम की फसल पकड़ी है.
मुखबिर की इतला पर कार्रवाई कर पुलिस ने खेत मालिक प्रमाराम उर्फ परमानाराम पुत्र उम्मेदाराम जाट उम्र 62 साल निवासी कांधलसर को गिरफ्तार किया है. साण्डवा थानाधिकारी हंसराज लूणा ने बताया कि पुलिस को आरोपी के खेत में 7,300 वर्गफुट में हरे अफीम के पौंधे मिले. जिनका वजन कुल 16 क्विंटल 20 किलोग्राम है.
पढ़ें- चूरू: रतनगढ़ की नव-निर्वाचित पालिकाध्यक्ष अर्चना सारस्वत ने पदभार ग्रहण किया
थानाप्रभारी ने बताया कि जब्तशुदा अफीम की कीमत लाखों रुपए की है. प्रकरण की जांच छापर थानाप्रभारी रामनारायण चोयल कर रहे हैं. विशेष प्रभारी राकेश सांखला और साण्डवा थानाप्रभारी हंसराज लूणा के नेतृत्व में कार्रवाई करने वाली टीम में साण्डवा थाने के हेड कांस्टेबल कुम्भाराम, कांस्टेबल सुण्डाराम और अन्य शामिल थे.