
दौसा के सिकराय उपखंड की पहाड़ियों में मंगलवार को अचानक भीषण आग लग गई. ऐसे में ग्रामीणों ने तकरीबन 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग के कारण पहाड़ी पर स्थित काफी पेड़ पौधे जल गए.
दौसा. जिले के सिकराय उपखंड की पहाड़ियों में मंगलवार को अचानक भीषण आग लग गई. इस आग से आसपास के ग्रामीण दहशत में आ गए. सिकराय उपखंड के नाहर खोरा क्षेत्र में बनी पहाड़ियां मंगलवार को दोपहर अचानक धधक उठी, जिससे ग्रामीण चिंतित हो गए और आसपास के कई गांव के लोग एक साथ आग बुझाने के लिए दौड़ कर पहाड़ी पर पहुंचे.
ग्रामीणों में डर था कि कहीं आग फैलते हुए फसलों को चपेट में ना ले ले. पहाड़ी पर लगी आग पहाड़ी पर होने की वजह से वहां दमकल भी नहीं पहुंच पाई, जिसके चलते ग्रामीणों ने तकरीबन 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग के कारण पहाड़ी पर स्थित काफी पेड़ पौधे जल गए.
वहीं कई घंटों बाद भी जगह-जगह रह-रहकर आग सुलगती रही है, ग्रामीण इस पर नजर बनाए हुए हैं. ग्रामीण समय सिंह के अनुसार आग की घटना सिकराय उपखंड के नाहर खोहरा गांव में सुबह हुई. वहां पहाड़ियों पर ग्रामीणों को धुंआ उठता हुआ दिखाई दिया. आग की लपटें देखकर पहाड़ी के नीचे ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया. ग्रामीणों ने पुलिस और दमकल को सूचित किया. सूचना पर दमकल मौके पर पहुंची, लेकिन आग पहाड़ पर होने के कारण उनका कोई उपयोग नहीं हो पाया.
बाद में दमकल कर्मी और बड़ी संख्या में ग्रामीण पहाड़ पर चढ़े, लेकिन तब तक आग जंगल के काफी इलाके में फैल चुकी थी, इससे दमकलकर्मी आग बुझाने में विफल रहे. बाद में देसी तरीके से आग बुझाने का तरीका अपनाया गया. टाट (बोरी) से दमकल कर्मियों और ग्रामीणों ने जंगल की आग को बुझाने का प्रयास किया, करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों और ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. तब तक पहाड़ी के नीचे अन्य ग्रामीणों का जमावड़ा लगा रहा और घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, तब जाकर दमकलकर्मियों और ग्रामीणों की जान में जान आई.