
यूं तो समय के साथ समाज में बहुत कुछ बदलाव आया है और काफी हद तक बहुत सारे लोगों की सोच भी बदली है, लेकिन मौजूदा वक्त में भी कुछ लोग बेटे को ही वंश वृद्धि करने वाला मानते हैं, जिस कारण बेटे की चाहत अभी भी कम नहीं हो रही है. ऐसा ही एक मामला धौलपुर जिले के बाड़ी क्षेत्र का सामने आया है, जहां एक शख्स ने बेटे की चाहत में तीन शादियां कर ली और तीसरी पत्नी का भी बेटा नहीं हुआ, तो दोनों में विवाद बढ़ गया और मामला बाल कल्याण समिति धौलपुर के समक्ष पहुंच गया.
धौलपुर. जिले के बाड़ी क्षेत्र का रहने वाला एक शख्स ने बेटे की चाहत में तीन शादियां कर ली और तीसरी पत्नी का भी बेटा नहीं हुआ, तो दोनों में विवाद बढ़ गया और मामला बाल कल्याण समिति धौलपुर के समक्ष पहुंच गया. ऐसे में पति से तंग आकर पीड़िता ने परिजनों को साथ लेकर बाल कल्याण समिति के समक्ष न्याय की गुहार लगाई है.
बाल कल्याण समिति धौलपुर के सदस्य गिरीश गुर्जर ने बताया कि बाड़ी इलाके के रहने वाले एक शख्स के दो पत्नियों से कोई संतान नहीं हुई, तो उसने बेटे की चाहत में तीसरी शादी कर ली, लेकिन उसने भी करीब 6 महीने पहले एक बेटी को जन्म दिया है, जिस पर शख्स ने आक्रोशित होकर अबोध बेटी और उसकी मां के साथ मारपीट कर परेशान करने लगा है. पति से परेशान आकर पीड़ित पत्नी बाल कल्याण समिति धौलपुर के समक्ष पहुंची और उसने अपनी परेशानी बताई. इस पर बाल कल्याण समिति ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ेंः अपनी उपेक्षा से नाराज राजे समर्थक नेताओं ने अरुण सिंह से की मुलाकात, सिंघवी को हिदायत
वहीं, बाल कल्याण समिति ने महिला को प्रताड़ित करने को लेकर पति के खिलाफ बाड़ी थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. बाल कल्याण समिति सदस्य ने कहा महिला को पूरी तरह से न्याय दिलाया जाएगा. बाल कल्याण समिति भी निजी स्तर पर जांच करेगी आरोपित के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, बाल कल्याण समिति ने पीड़िता के पर्चा बयान लिए हैं और संबंधित पुलिस थाने को अवगत करा कर जांच की जा रही है.