डूंगरपुर में जिला कलेक्टर पंचायत समिति मुख्यालयों पर करेंगे ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई
डूंगरपुर

डूंगरपुर में आगामी माह मार्च से विभिन्न पंचायत समिति मुख्यालय पर ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई आयोजित होगी. इस जनसुनवाई में आने वाली समस्याओं का तुरंत समाधान का भी प्रयास किया जाएगा.

पढ़ें- जिला कलेक्टर सुरेश ओला आगामी माह मार्च से जिले की विभिन्न पंचायत समिति मुख्यालय पर ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई करेंगे. जिसमें आने वाली समस्याओं का तुरंत समाधान का भी प्रयास किया जाएगा. जिला कलेक्टर की जनसुनवाई को लेकर ब्लॉकवार निर्धारित कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है.

पढ़ें- RLP विधायकों को गहलोत सरकार ने दी राहत...इंदिरा बावरी और पुखराज गर्ग पर दर्ज मुकदमे होंगे वापस

जिला कलेक्टर ने बताया कि 5 मार्च को सुबह 11 बजे पंचायत समिति झौंथरी बैठक कक्ष में ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जाएगी. इसी क्रम में 12 मार्च को सुबह 11 बजे पंचायत समिति सीमलवाड़ा बैठक कक्ष में, 19 मार्च को पंचायत समिति चिखली बैठक कक्ष और 24 मार्च को पंचायत समिति गलियाकोट बैठक कक्ष में संबंधित संबंधित पंचायत समिति बैठक कक्ष में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

आदेश में उल्लेखित तारीख को संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी और विभागीय ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण और जिला स्तरीय अधिकारीगण को आवश्यक रूप से उपस्थिति रहने के निर्देश दिये गये है.

जिला कलेक्टर ने अपने-अपने क्षेत्रों में मेजर प्रोजेक्ट, लम्बित प्रकरण, ग्रीवेन्सेस (विभागीय एवं राजस्व से संबंधित और 181 हेल्पलाइन पर विभाग से संबंधित लेवल 1, लेवल 2, लेवल 3 पर लम्बित परिवादों ) संबंधी अपडेट सूचनाओं के साथ जिला कलेक्टर के उक्त जनसुनवाई के दौरान चर्चा हेतु अपने साथ आवश्यक रूप से उपलब्ध रखने के निर्देश दिए है.

पढ़ें- मशहूर गायक कैलाश खेर पहुंचे जैसलमेर, 24 फरवरी को मरु महोत्सव पहली संध्या पर बिखेरेंगे अपनी आवाज का जादू

जनसुनवाई के दौरान विभागीय गतिविधियों पर समीक्षा भी की जाएगी. आदेश में समस्त अधिकारीगणों को यह भी निर्देशित किया गया है कि संबंधित पंचायत समिति के जनसुनवाई कार्यक्रम के एक सप्ताह पूर्व क्षेत्र में भ्रमण कर अपने विभाग से संबंधित जन समस्याओं का निराकरण करवा ले. साथ ही नियत जनसुनवाई कार्यक्रम में प्रगति से अवगत कराएं.

    About us Privacy Policy
    Terms & Conditions Contact us

    • ETV
    • ETV
    • ETV
    • ETV

    Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.
    ETV

    INSTALL APP

    ETV

    CHANGE STATE

    ETV

    SEARCH

    ETV

    MORE

      • About us
      • Privacy Policy
      • Terms & Conditions
      • Contact us
      • Feedback

      Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.