
डूंगरपुर की निठाउवा थाना पुलिस ने मंगलवार को खेमराज मीणा की हत्या का खुलासा कर दिया है. इस दौरान पुलिस ने हत्या के अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. मामले को लेकर पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.
डूंगरपुर. जिले की निठाउवा थाना पुलिस ने 3 दिन पहले देवपुरा गांव में खेमराज मीणा की हत्या के मामले का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने मामले में हत्या के मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है.
निठाउवा थानाधिकारी भेमजी गरासिया ने बताया कि 20 फरवरी को देवपुरा गांव में माही केनाल के पास खेमराज मीणा निवासी देवपुरा की धारदार हथियारों से हमला कर निर्मम हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद मामले में छानबीन शुरू की गई. इसके लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया. हत्या के सनसनीखेज मामले में कई पहलुओं पर पड़ताल की गई, जिसमें कई अहम सुराग मिले.
थानाधिकारी ने बताया कि मामले में आरोपी ललित मीणा निवासी सुखवेला को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस के अनुसार आरोपी ललित ने हत्या की वारदात करना कबूल कर लिया है, जबकि हत्या की वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
पढ़ें- SPECIAL : डूंगरपुर की बेहाल मेडिकल व्यवस्था...स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स के 50 पद खाली, सिर्फ 4 कार्यरत
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बदले की नीयत से हत्या की वारदात को अंजाम देना बताया है. बताया जा रहा है कि खेमराज मीणा ने लॉकडाउन के दौरान आरोपी ललित के काका के साथ मारपीट करते हुए पैर तोड़ दिए थे. इस घटना के बाद से ही दोनों पक्षो में लड़ाई चल रही थी. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.