
डूंगरपुर में मंगलवार को गामड़ी अहाड़ा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने ग्राम विकास अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम विकास अधिकारी ने सरपंच के साथ मिलकर ग्राम पंचायत में फर्जी बिल लगाए और मिलीभगत से सरकारी राशि को खुर्द-बुर्द किया है.
डूंगरपुर. जिले के ग्राम पंचायत गामडी अहाड़ा के ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए ग्राम विकास अधिकारी पर सरपंच के साथ मिलकर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने मामले में जिला प्रशासन से ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग रखी है.
जिले में बिछीवाड़ा पंचायत समिति की गामड़ी अहाड़ा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने ग्राम विकास अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम विकास अधिकारी ने सरपंच के साथ मिलकर ग्राम पंचायत में फर्जी बिल लगाए और मिलीभगत से सरकारी राशि को खुर्द-बुर्द किया है. वहीं विकास कार्यों में भी भारी भ्रष्टाचार किया है. मामले को लेकर पहले ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में विरोध-प्रदर्शन किया और उसके बाद दस्तावेजों के साथ जिला कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंपा.
पढ़ें- अलका गुर्जर ने की जेपी नड्डा से मुलाकात, आधे घंटे की मुलाकात के दौरान राजस्थान का दिया पूरा फीडबैक
ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को बताया कि ग्राम विकास अधिकारी और सरपंच ने फोटोकॉपी के नाम पर अलग-अलग फर्म को जाली भुगतान किया. इसके अलावा सरपंच पुत्र के नाम से ही सामग्री फर्म होने, प्रधानमंत्री आवास योजना और नरेगा सहित अन्य योजनाओं में भ्रष्टाचार कर चहेतों को लाभ पहुंचाने की भी शिकायत की. ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से शिकायत के सभी बिंदुओं पर जांच करवाने की मांग रखी है.