ट्रैक्टर रैली निकालकर बांधेवा गांव पहुंचे अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शालेमोहम्मद, किसानों को किया संबोधित
Pokaran

मोदी सरकार हमेशा ही किसानों के विरोध में बिल पास करके किसानों का शोषण करने में लगी हुई है. केंद्र सरकार ने कृषि कानूनों में 9 संशोधन किए हैं, जो किसानों के हित में नहीं है. यह बात केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद ने बांधेवा गांव में आयोजित किसानों की सभा में कही.

जैसलमेर. मोदी सरकार हमेशा ही किसानों के विरोध में बिल पास करके किसानों का शोषण करने में लगी हुई है. केंद्र सरकार ने कृषि कानूनों में 9 संशोधन किए हैं, जो किसानों के हित में नहीं है. यह बात केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद ने बांधेवा गांव में आयोजित किसानों की सभा में कही.

केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि किसानों के लिए लाए गए इन कानूनों की किसी ने भी मांग नहीं की थी. लेकिन, केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान यह अध्यादेश जारी कर दिया।. इस कानून से किसानों का नहीं अडानी और अम्बानी जैसी बड़ी कंपनियों को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अब किसानों से सीधा पंगा ले लिया हैं जिसके कारण उन्हें मुंह की खानी पड़ेगी. पूरे देश का किसान एकजुट है. राहुल गांधी जी ने विरोध किया तो केंद्र सरकार को अध्यादेश वापस लेना पड़ा. कांग्रेस पार्टी ने किसानों की आवाज उठाई. वहीं, दिल्ली में किसानों की ओर से प्रदर्शन किया गया, जिसमें 200 किसान शहीद हो गए.

पढ़ें: भाजपा विधायकों का सतीश पूनिया को लिखा लेटर सोशल मीडिया पर वायरल

कांग्रेस सरकार हमेशा किसानों के साथ

केंद्र सरकार की कांग्रेस विरोधी नीतियों के चलते किसानों की कर्जा माफी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार हमेशा किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही हैं. राजस्थान सरकार किसानों का कर्जा माफ करना चाहती है, तो सरकार की तरफ से 1 लाख 20 हजार की सब्सिडी मिल रही हैं.

मनमोहन सरकार के समय पेट्रोल डीजल के भाव कम थे

शालेमोहम्मद ने कहा कि मनमोहन सरकार के दौरान पेट्रोल और डीजल के भाव काफी कम थे. इसके साथ ही जो कच्चा तेल आता था, वह भी आज की तारीख से काफी महंगा था, लेकिन उसके बाद भी कांग्रेस सरकार ने इस समस्या का भार आम जनता पर नहीं पड़ने दिया. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि महंगाई बढ़ रही है.

मॉडल स्कूल में शिलान्यास एवं भूमि पूजन समारोह आयोजित...

पोकरण. शहर के स्थानीय विद्यालय के पूर्व प्राथमिक विद्यालय एवं 100 बालिकाओं के आवासीय छात्रावास भवन स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल का शिलान्यास एवं भूमि पूजन समारोह आयोजित किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अल्पसंख्यक वक्फ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री शालेमोहम्म उपस्थित थे. समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य अशोक कुमार नागौरा ने की. विशिष्ट अतिथि के रूप में पोकरण तहसीलदार बंटी राजपूत, जिला महिमा कांग्रेस अध्यक्ष प्रेमलता चौहान, नवनिर्वाचित पार्षद नारायण रंगा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र पुरोहित, सेवानिवृत प्रधानाचार्य चैनसुख पुरोहित उपस्थित थे. समारोह को संबोधित करते हुए केबिनेट मंत्री शालेमोहम्मद ने कहा कि बालिकाओं को शिक्षा क्षेत्र में जागृति लाने के लिए सभी लोगों को प्रथम कर्तव्य बनता है. उन्होंने कहा कि इस कर्तव्य से लोगों को अपने बेटियों को शिक्षा क्षेत्र में आने लाने की बहुत जरूरी है.

मंत्री ने की मिनी स्टेडियम बनाने की घोषणा...

स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल के छात्र छात्राओं को खेल को लेकर इस विद्यालय में मिनी स्टेडियम बनाने की अति आवश्यकता है. इस आवश्यकता को सभी विद्यार्थियों को जरूरत है. विद्यार्थियों की भावना को देखते हुए केबिनेट मंत्री शालेमोहम्मद ने मॉडल स्कूल में मिनी खेल स्टेडियम बनाने की घोषणा की.

नवनिर्वाचित जिला प्रमुख ने सुनी जन समस्याएं...

पोकरण नाचना ग्राम पंचायत नाचना में सोमवार सुबह 8 बजे नवनिर्वाचित जिला प्रमुख प्रतापसिंह एवं महंत प्रतापपुरी, जिला परिषद सदस्य उत्तमसिंह बोडाना, मंडल अध्यक्ष तुलछ सिंह देवडा ने नहरी क्षेत्रों का दौरा कर ग्रामीणों की जनसमस्याएं सुनी और समस्याओं का समाधान करने लिए हर समय प्रयास करने का भरोसा दिलाया. जिला प्रमुख ने कहा कि किसानों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास की योजनाओं की धरातल पर क्रियान्वित करवाने व अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक सरकारी फायदा पहुंचाना उनका लक्ष्य रहेगा.

    About us Privacy Policy
    Terms & Conditions Contact us

    • ETV
    • ETV
    • ETV
    • ETV

    Copyright © 2019 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.
    ETV

    INSTALL APP

    ETV

    CHANGE STATE

    ETV

    SEARCH

    ETV

    MORE

      • About us
      • Privacy Policy
      • Terms & Conditions
      • Contact us
      • Feedback

      Copyright © 2019 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.