जैसलमेर: नियमित टीकाकरण पर जनप्रतिनिधियों, धार्मिक गुरूओं के साथ खण्ड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन
नियमित

जैसलमेर के पोकरण में उरमूल ट्रस्ट, यूनिसेफ और अरावली संस्था की ओर से जिलें में चलाये जा रहे नियमित टीकाकरण के प्रति जागरूकता को लेकर जनप्रतिनिधियों, धर्मगुरूओं और प्रबुद्धजनों के साथ आमुखिकरण कार्यशाला का आयोजन किया.

जैसलमेर. पोकरण उरमूल ट्रस्ट, यूनिसेफ और अरावली संस्था की ओर से जिलें में चलाये जा रहे नियमित टीकाकरण के प्रति जागरूकता को लेकर आज उरमूल परिसर पोकरण में जनप्रतिनिधियों, धर्मगुरूओं और प्रबुद्धजनों के साथ आमुखिकरण कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यशाला की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष मनीष पुरोहित ने की. नगरपालिका अध्यक्ष मनीष पुरोहित ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय को देखते हुए टीकाकरण आमजन के लिए आवश्यक हैं जिसके प्रति आमजन को जागरूक करना प्रत्येक जनप्रतिनिधि, धर्मगुरू और समाजसेवी का कर्त्तव्य हैं.

यह भी पढ़े: झालावाड़ में खाद्य सुरक्षा योजना से 72 हजार फर्जी नाम हटने से सरकार को 2.60 करोड़ रुपए का फायदा

समाज के पिछड़े वर्ग में टीकाकरण के प्रति जनजारूकता जगाना हमारा कर्तव्य होना चाहिए. समाजसेवी माणकलाल चंदेल ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा की टीकाकरण को बढ़ावा देने में समाजसेवी आगे आए और समाज के पिछड़े वर्ग को जागरूक करें ताकि बच्चों और गर्भवती महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त हो सके. कार्यशाला में उरमूल के संकुल समन्वयक पंकज केवलिया ने जैसलमेर जिले की टीकाकरण और संस्थागत प्रसव की वर्तमान स्थिती से अवगत करवाया.

केवलिया ने जनप्रतिनिधियों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से 12 तरह के निशुल्क टीकों की जानकारी दी. उन्होने बताया की बच्चों की 5 वर्ष तक 7 बार टीकाकरण उपलब्ध करवाया जाना चाहिऐ. केवलिया ने कार्यशाला के दौरान टीकाकरण के दौरान टीकों की मात्रा, टीके लगवाने का समय, टीके लगाने का स्थान और टीके के प्रकारों के बारे में बताया. कार्यशाला के अगले चरण में केवलिया ने स्वास्थ्य विभाग के मातृ एवं बाल सुरक्षा कार्ड (ममता कार्ड) के बारे में विस्तृत जानकारी दी.

यह भी पढ़े: RLP विधायकों को गहलोत सरकार ने दी राहत...इंदिरा बावरी और पुखराज गर्ग पर दर्ज मुकदमे होंगे वापस

कार्यशाला के अंत में परियोजना परियोजना निदेषक दीनदयाल अरोड़ा ने उरमूल की ओर से चलाई जा रही एचडीएफसी बैंक परिवर्तन परियोजना की जानकारी दी. अरोड़ा ने बताया की उरमूल ट्रस्ट और एचडीएफसी बैंक की ओर से उरमूल परिसर में ऊंटनी के दूध की डेयरी की स्थापना जल्द की जा रही है.

    About us Privacy Policy
    Terms & Conditions Contact us

    • ETV
    • ETV
    • ETV
    • ETV

    Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.
    ETV

    INSTALL APP

    ETV

    CHANGE STATE

    ETV

    SEARCH

    ETV

    MORE

      • About us
      • Privacy Policy
      • Terms & Conditions
      • Contact us
      • Feedback

      Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.