झुंझुनू: निर्दलीय की बल्ले-बल्ले, विद्या विहार नगर पालिका के 25 वार्डों में से 23 पर निर्दलयों का कब्जा
vidya

झुंझुनू की विद्या विहार नगर पालिका में हुए चुनावों के नतीजे आ गए हैं. 25 वार्डों में से 23 वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. 2 वार्ड में बीजेपी प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. वार्ड 8 में लॉटरी से विजेता का फैसला हुआ.

झुंझुनू. विद्या विहार नगर पालिका के 25 वार्डों के लिए संपन्न हुए चुनाव की पिलानी के एमके साबू कॉलेज में मतगणना संपन्न हुई. जिसमें कुल 25 वार्डों में से 23 पर निर्दलीय और दो वार्डों में भाजपा प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की. सभी 25 वार्डों में कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी नहीं उतारे थे. रिटर्निंग अधिकारी जीतू कुलहरी ने विजयी पार्षदों को जीत का प्रमाण पत्र भेंट किया और शपथ दिलवाई.

ये रहे विजयी प्रत्याशी

कुलहरी ने बताया कि विद्या विहार नगर पालिका के वार्ड नंबर 1 से राजेन्द्र कुमार सैनी 11 मतों से, वार्ड नंबर 2 से महेन्द्र 8 मतों से, वार्ड नंबर 3 से अनुजा 26 मतों से, वार्ड 4 से अनिल कुमार महला 153 मतों से, वार्ड 5 से मधु शर्मा 49 मतों से, वार्ड 6 से प्रर्मिला रावत 95 मतों से, वार्ड नंबर 7 से रोहिताश्व सिंह 14 मतों से, वार्ड 9 से सिकंदर 65 मतों से, वार्ड 10 से शांति 31 मतों से, वार्ड 11 से रामप्रताप 112 मतों से, वार्ड 12 से रश्मि सोनी 37 मतों से, वार्ड 13 से भानूप्रिया 23 मतों से, वार्ड 14 से कृष्णा 16 मतों से, वार्ड 15 से दीप्ति सिंह 42 मतों से, वार्ड 16 से सुमन बेनीवाल 203 मतों से, वार्ड 17 से कमलेश रणवां 126 मतों से, वार्ड 18 से कांता शर्मा 42 मतों से, वार्ड 19 से निर्मला देवी 1 मत से, वार्ड 20 से धर्मेद्र नांगल 20 मतों से, वार्ड 21 से अभय हरलालका 56 मतों से, वार्ड 22 से नरेन्द्र 4 मतों से, वार्ड 23 से रणधीर सिंह 20 मतों से, वार्ड 24 से राजेश झाझडिया 229 मतों से, वार्ड 25 से महेश कुमार ने 28 मतों से विजय हासिल की.

पढ़ें:बड़ी खबर: सचिन पायलट और उनके गुट के विधायकों के खिलाफ एसएलपी वापस लेंगे मुख्य सचेतक

सबसे दिलचस्प मुकाबला वार्ड 8 में रहा. जिसमें अम्बिका एवं शोभा वर्मा को 56-56 मत मिले. जिसके बाद लॉटरी के माध्यम से हुए चुनाव में अम्बिका विजयी रही. अब अध्यक्ष के लिए चुनाव 1 मार्च को होंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी उमर दीन खान ने बताया कि सदस्य पदों की मतगणना के बाद 23 फरवरी को अध्यक्ष के लिए लोक सूचना जारी होगी. नामांकन पत्र 24 फरवरी दोपहर 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे.

उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की संवीक्षा की तिथि 25 फरवरी को होगी, जबकि 26 फरवरी को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिया जा सकेगा. चुनाव चिन्हों का आवंटन नाम वापसी के तुरंत बाद 26 फरवरी को ही किया जाएगा. अध्यक्ष के लिए मतदान 1 मार्च को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा, जबकि मतगणना मतदान समाप्ति के तुरंत बाद होगी. वहीं उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचन 2 मार्च को होगा.

    About us Privacy Policy
    Terms & Conditions Contact us

    • ETV
    • ETV
    • ETV
    • ETV

    Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.
    ETV

    INSTALL APP

    ETV

    CHANGE STATE

    ETV

    SEARCH

    ETV

    MORE

      • About us
      • Privacy Policy
      • Terms & Conditions
      • Contact us
      • Feedback

      Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.