
झुंझुनू के संस्थापक झुंझार सिंह की प्रतिमा स्थापना व वार्षिक समारोह संस्थान परिसर में संपन्न हुआ. कार्यक्रम में नव निर्वाचित 70 जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया गया.
झुंझुनू. झुंझुनू के संस्थापक झुंझार सिंह की प्रतिमा स्थापना व वार्षिक समारोह संस्थान परिसर में संपन्न हुआ. कार्यक्रम में नव निर्वाचित 70 जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया गया. सुबह सवा 11 बजे शुरू हुए कार्यक्रम में झुंझार सिंह की प्रतिमा को नमन करते हुए कार्यक्रम का विधिवत रूप से आगाज किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़ एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में झुंझुनू पंचायत समिति प्रधान पुष्पा चाहर, पंचायत समिति नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा, कृषि वैज्ञानिक डॉ. हनुमानप्रसाद, फहेतपुर पंचायत समिति प्रधान शांति देवी, नगर परिषद पूर्व उपसभापति विमला बेनिवाल, राजेंद्र भांभू उपस्थित रहे. अध्यक्षता वीरवर झुंझारसिंह संस्था अध्यक्ष बजरंगलाल नेहरा ने की.
पढ़ें: बड़ी खबर: सचिन पायलट और उनके गुट के विधायकों के खिलाफ एसएलपी वापस लेंगे मुख्य सचेतक
अतिथियों ने झुंझार सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. संस्थान अध्यक्ष बजरंग लाल नेहरा ने बड़ी संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकगणों, महिलाओं एवं मंचस्थ अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्थान द्वारा संचालित गतिविधियों के बारे में बताया तथा संस्थान की भावी योजनाओं के बारे में अवगत करवाया. संस्थान सचिव भीवाराम चौधरी ने संस्थान की वर्ष 2020-21 की वार्षिक गतिविधियों एवं आय-व्यय का विवरण पेश किया, जिसका सदन ने अनुमोदन किया.
सांसद ने दिया संस्थान को हरसंभव सहयोग देने का भरोसा
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नरेंद्र कुमार खीचड़ ने संस्थान के कार्यक्रम की सराहना करते हुए संस्थान को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया. इसके अलावा विशिष्ट अतिथि डॉ. हनुमान प्रसाद ने किसानों की समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया तथा किसान आंदोलन में पूर्ण सहयोग करने का सुझाव दिया. वहीं कृष्ण कुमार मावड़िया, विद्याधर गिल, नेमीचंद पूनिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए. इस दौरान किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को अंत में 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई.