
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से जिला परियोजना समन्वयक समय शिक्षा व संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा जोधपुर के निर्देशन में समावेशी शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बालक बालिकाओं के वातावरण निर्माण कार्यक्रम के तहत 2 दिवसीय आवासीय खेलकूद प्रतियोगिता संगम साला क्रीड़ा केंद्र गौशाला मैदान में शुरू की गई.
जोधपुर. राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा जिला परियोजना समन्वयक समय शिक्षा व संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा जोधपुर के निर्देशन में समावेशी शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बालक बालिकाओं के वातावरण निर्माण कार्यक्रम के तहत 2 दिवसीय आवासीय खेलकूद प्रतियोगिता संगम साला क्रीड़ा केंद्र गौशाला मैदान में शुरू की गई. इस खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ महापौर उत्तर कुंती देवड़ा ने किया, जहां शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक सहित गणमान्य लोग भी मौजूद रहे.
सोमवार से शुरू हुई इस दिव्यांग बालक बालिकाओं की खेलकूद प्रतियोगिता में 4 प्रकार के इवेंट आयोजित किए गए. जिसमें मानसिक रूप से भी मंदिर विद्या श्रवण बाधित, अस्थि विकलांग, दृष्टि बाधित बालकों की अलग-अलग प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. वहीं मंगलवार को सुबह 10 बजे जोधपुर जिला कलेक्ट्रेट परिसर से दिव्यांग रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें इस रैली की शुरुआत जोधपुर जिला कलेक्टर द्वारा हरी झंडी दिखाकर की जाएगी.
पढ़ें- SPECIAL : महंगाई की मार झेल रही जनता...सरकार से गुहार, कुछ तो रहम करो
दिव्यांग बालक बालिकाओं की खेलकूद प्रतियोगिता के पहले दिन सभी दिव्यांग छात्रों में काफी उत्साह देखने को मिला. जहां उन्होंने बताया कि वह पिछले लंबे समय से वैश्विक महामारी के चलते ज्यादा बाहर नहीं निकल पाए, लेकिन अब जिला प्रशासन द्वारा इसका आयोजन किया गया है. जिससे कि वह काफी खुश है. मौके पर जोधपुर के अंध विद्यालय की तरफ से आए छात्र छात्राओं ने संगीत की भी मनमोहक प्रस्तुतियां दी. खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक प्रेमचंद सांखला महापौर उत्तर कुंती देवड़ा सहित अंध विद्यालय के प्रधानाचार्य भी मौजूद रहे.