
पाली में आरटीओ गश्त और ट्रक चालकों के बीच विवाद हुआ था. जिसको लेकर मंगलवार को ट्रांसपोर्ट संचालकों ने आरटीओ कार्यालय में हंगामा किया. इस दौरान चालकों ने ट्रांसपोर्ट व्यवसाय वाले आरोपी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई.
पाली. शहर के समीप रामसिया गांव में आरटीओ गश्त और ट्रक चालकों के बीच हुए विवाद का वीडियो वायरल होने के बाद अब मंगलवार को ट्रांसपोर्ट संचालकों ने आरटीओ कार्यालय में हंगामा किया. ट्रांसपोर्ट संचालकों की ओर से आरटीओ पर अवैध वसूली का आरोप लगाया गया है और हर एक दिन आरटीओ टीमों की ओर से ट्रक चालकों को परेशान करने की भी बात कही है.
सोमवार को हुई इस घटना के बाद ट्रांसपोर्ट व्यवसाय वाले आरोपी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. साथ ही आने वाले समय में इस तरह की घटना ना हो इसको आश्वस्त करने के लिए निर्देश भी जारी करने के लिए कहा गया है.
बता दें कि आरटीओ के गश्त दल की ओर से रामासिया गांव के पास कुछ ट्रकों को रोका गया था और उनका जुर्माना बनाया गया था. इसके तहत कुछ ट्रक चालकों ने आरटीओ गश्त दल पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया था. उसके बाद उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
पढ़ें- पाली: हाईवे पर ट्रकों से सामान चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस के हत्थे चढ़े 4 आरोपी
इसी मामले को लेकर मंगलवार को ट्रांसपोर्ट संचालकों की ओर से भी पाली आरटीओ कार्यालय में आकर हंगामा किया गया और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई. आरटीओ अधिकारी का कहना है कि वित्तीय वर्ष का अंतिम समय होने के कारण गश्त दल की ओर से लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. वीडियो वायरल के संबंध में उन्होंने बताया कि गश्त दल की ओर से एक्सेल नियमों के तहत उचित कार्रवाई की थी. लेकिन ट्रक चालकों ने हंगामा खड़ा कर दिया.