शराब दुकानों के लिए आवेदन अब 10 मार्च तक
Rajsamand

आबकारी विभाग की नई ई-ऑक्शन पॉलिसी शराब विक्रेताओं को रास नहीं आ रही है. दुकानों के लिए आए कम आवेदनों को देखते हुए आबकारी विभाग ने ई-नीलामी के लिए एक बार फिर तिथि में इजाफा किया है. अब 3 से 10 मार्च तक 5 चरणों में आवेदनकर्ता शेष दुकानों के लिए आवेदन कर पाएंगे.

राजसमंद. आबकारी विभाग की नई ई ऑक्शन पॉलिसी शराब विक्रेताओं को रास नहीं आ रही है. दुकानों के लिए आए कम आवेदनों को देखते हुए आबकारी विभाग ने ई नीलामी के लिए एक बार फिर तिथि में इजाफा किया है. अब 3 से10 मार्च तक 5 चरणों में आवेदन कर्ता शेष दुकानों के लिए आवेदन कर पाएंगे. आबकारी विभाग ने साल 2021-22 के लिए नई आबकारी पॉलिसी का ऐलान किया था, जिसमें लॉटरी सिस्टम के बजाय दुकानों के ई- ऑक्शन प्रणाली को लागू किया और कम्पोजिट दुकानों को बढ़ावा देते हुए नई पॉलिसी में जगह दी थी, लेकिन शराब कारोबारियों को यह नई पॉलिसी रास नहीं आ रही है.

शराब दुकानों के लिए आवेदन अब 10 मार्च तक

राजसमंद जिले में अब तक कुल 193 दुकानों में से 58 का ही पैसा जमा हो पाया है. पहले चरण में 23 फरवरी को 41 दुकानों में से 22 का ही सेटलमेंट हो पाया. ऐसे में आबकारी विभाग ने दुकानों की ई-नीलामी की अवधि को अब फिर से 5 चरणों में करने का फैसला लिया है. आगामी तीन, चार, पांच, 9 और 10 मार्च को दुकानों की ई-ऑक्शन के जरिए नीलामी होगी. राजसमंद जिला आबकारी अधिकारी विवेकानंद शर्मा ने बताया कि राजसमंद जिले के तीनों सर्किलों में कुल 193 दुकानें हैं, जिसमें देवगढ़ में 66 नाथद्वारा में 68 और राजसमंद में 59 दुकानें हैं. इसके लिए कुल 297 रजिस्ट्रेशन हुए हैंस, जबकि कुल 122 दुकानों को शराब विक्रेताओं ने चयनित किया था. हालांकि इनमें से पैसा सिर्फ 58 दुकानों का ही जमा हो गया. ऐसे में विभाग ने की नीलामी की तिथि को आगे बढ़ाने का फैसला लिया.

यह भी पढ़ें- झालावाड़ में खाद्य सुरक्षा योजना से 72 हजार फर्जी नाम हटने से सरकार को 2.60 करोड़ रुपए का फायदा

बता दें कि आबकारी विभाग ने इस बार खुली लॉटरी प्रक्रिया को खत्म करते हुए ई नीलामी के जरिए दुकानों को बेचने का फैसला लिया था, जिसमें शराब विक्रेताओं से अमानत राशि पिछले साल के मुकाबले अधिक रखी गई थी. ऐसे में शराब विक्रेता इस बार दुकानों की नीलामी प्रक्रिया में कम रुचि दिखा रहे हैं, जिसके चलते बार-बार नीलामी की तारीखों को आगे बढ़ाना पड़ रहा है. कुछ शराब विक्रेताओं ने अपना नाम नहीं बताने की शर्त पर यह कहा कि अगर विभाग अपनी पॉलिसी में थोड़ी सी रियायत दे दे, तो दुकानों की बिक्री आसानी से हो जाएगी.

आर्मी की तैयारी कर रहे युवाओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

देवगढ़ भीम क्षेत्र आर्मी की तैयारी कर रहे युवा प्रतिभागियों ने राजसमंद जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल को ज्ञापन सौंप कर कोटा में आयोजित होने वाले सेना भर्ती रैली पुनः आयोजित करने की मांग की गई है. जिला कलेक्टर को सौपे गए ज्ञापन में युवाओं ने बताया कि सेना भर्ती वर्ष 2020 में थल सेना भर्ती कोटा (aro), जिसमें 8 जिले सम्मलित हैं. इसमें भीलवाड़ा अजमेर राजसमन्द कोटा बूंदी बारां झालावाड़ आते हैं, जिसकी भर्ती हेतु 17 जुलाई 2020 को अधिसूचना जारी की गई और ऑनलाइन आवेदन 18 जुलाई से 31 अगस्त 2020 तक भरे गए थे. सेना भर्ती रैली सितम्बर2020 में आयोजित होने वाली थी, लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोरोना काल के चलते इस रैली को आगे बढ़ाकर मई 2021 में करना प्रस्तावित किया गया, लेकिन उक्त भर्ती को कोरोना महामारी का कारण बताकर 15 फरवरी को एक अधिसूचना जारी कर इस रैली को निरस्त कर दिया गया है.

    About us Privacy Policy
    Terms & Conditions Contact us

    • ETV
    • ETV
    • ETV
    • ETV

    Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.
    ETV

    INSTALL APP

    ETV

    CHANGE STATE

    ETV

    SEARCH

    ETV

    MORE

      • About us
      • Privacy Policy
      • Terms & Conditions
      • Contact us
      • Feedback

      Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.