राजसमंद : सांसद दीया कुमारी ने बर बिलाड़ा जोधपुर राजमार्ग 112 के सर्किल पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाने के दिए निर्देश
Latest

कार्यकर्ताओं ने बर- बिलाड़ा - जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 112 के सर्किल पर महाराणा प्रताप की मूर्ति लगवाने की मांग की. जिस पर सांसद दीया कुमारी ने मौके पर मौजूद हाईवे का निर्माण करने वाली एलएनटी कंपनी के अधिकारियों को महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित करने के निर्देश दिए.

राजसमंद. सांसद दीयाकुमारी ने राजसमन्द संसदीय क्षेत्र की जैतारण विधानसभा का दौरा किया और केंद्र सरकार की विभिन्न कार्य योजनाओं का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की अनेक योजनाएं जनता के हितों के लिए चलाई जा रही हैं. गावों में आवागमन के लिए सड़कों का निर्माण आवश्यक है तभी गांव का विकास सम्भव होगा. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से ग्रामीण क्षेत्रों का कायाकल्प होना निश्चित है.

Latest news of rajsamand, MP Diya Kumari visits Jaitaran, Statue of Maharana Pratap on National Highway 112, MP Dia Kumari gave instructions
सांसद दीया कुमारी का जैतारण दौरा

जैतारण विधानसभा के झाला की चौकी में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में स्वीकृत सड़कों का भूमि पूजन करने के बाद सांसद दीयाकुमारी ने दोपहर बर-बिलाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग 112 का निरीक्षण किया. कार्यकर्ताओं ने बर- बिलाड़ा - जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 112 के सर्किल पर महाराणा प्रताप की मूर्ति लगवाने की मांग की. जिस पर मौके पर मौजूद हाईवे का निर्माण करने वाली एलएनटी कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सर्किल पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित की जाए.

पढ़ें- वसुंधरा राजे की धार्मिक यात्रा को लेकर अरुण सिंह का बयान, कहा- ऐसी यात्रा साधु संत निकालते हैं, नेता नहीं

झाला की चौकी में उद्घाटन

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज 3 के अंतर्गत बिराठिया कला से झाला की चौकी सड़क 6 किमी की लागत 328.07 लाख, बर-गिरी सड़क 14 किमी की लागत 839.20 लाख, बलाड़ा-ब्यावर सड़क 9 किमी की लागत 584.44 लाख रुपये के सड़क कार्यों का सांसद दीयाकुमारी और जैतारण विधायक अविनाश गहलोत ने भूमि पूजन और शिलान्यास, समारोह पूर्वक किया.

Latest news of rajsamand, MP Diya Kumari visits Jaitaran, Statue of Maharana Pratap on National Highway 112, MP Dia Kumari gave instructions
कई विकास कार्यों का किया शिलान्यास

बलुन्दा और देवरिया पंचायत में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनाओं में बनने वाली सड़कों के भूमि पूजन के साथ साथ ही पाटवा में कक्षा कक्ष और गौशाला में हॉल का उद्घाटन भी किया गया. इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं ने भी स्वागत किया.

कार्यक्रम के दौरान जैतारण विधायक अविनाश गहलोत, प्रधान मेधाराम, उप प्रधान पप्पूराम, कमला रावत प्रधान रायपुर पशुपति सिंह उप प्रधान रायपुर, ओबीसी मोर्चा प्रदेश मंत्री अभिषेक सिंह रावत, गौरी चौधरी प. समिति सदस्य, दिविजय सिंह युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता और ग्रामवासी उपस्थित थे.

    About us Privacy Policy
    Terms & Conditions Contact us

    • ETV
    • ETV
    • ETV
    • ETV

    Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.
    ETV

    INSTALL APP

    ETV

    CHANGE STATE

    ETV

    SEARCH

    ETV

    MORE

      • About us
      • Privacy Policy
      • Terms & Conditions
      • Contact us
      • Feedback

      Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.