
जिले के डिग्गी में जाट समाज का सम्मान समारोह आयोजित हुआ. जिसमें पूर्व मंत्री और डीग कुम्हेर विधायक विश्वेन्द्र सिंह, टोडा विधायक कन्हैया लाल चौधरी व पशुपालन विभाग की शासन सचिव आरुषि मलिक ने शिरकत की.
डिग्गी (टोंक). जिले के डिग्गी में जाट समाज का सम्मान समारोह आयोजित हुआ. जिसमें पूर्व मंत्री और डीग कुम्हेर विधायक विश्वेन्द्र सिंह, टोडा विधायक कन्हैया लाल चौधरी व पशुपालन विभाग की शासन सचिव आरुषि मलिक ने शिरकत की. टोंक जिले के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल डिग्गी में जाट धर्मशाला में रविवार को टोंक जिले के जाट समाज के जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ. समारोह में लोगों को एकजुट होकर समाज हित में कार्य करने का आह्वान किया.
पढ़ें: राजस्थान बजट 2021: बजट से खाकी को काफी उम्मीद, पुलिस भर्ती आयोग का हो गठन
इस दौरान जाट समाज के प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह किया गया. इस दौरान वक्ताओं ने समाज में फैली कुरुतियों को दूर करने व बालिका शिक्षा पर भी जोर दिया. इसमें में पूर्व मंत्री और डीग-कुम्हेर विधायक विश्वेन्द्र सिंह, मालपुरा टोडारासिंह, विधायक कन्हैया लाल चौधरी, राजस्थान सरकार के पशुपालन विभाग की सचिव आरुषि मालिक, एडीएम टोंक सुखराम खोखर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मण गाथा ने कार्यक्रम में शिरकत. इससे पूर्व अतिथियों ने डिग्गी कल्याण जी मंदिर में भगवान के दर्शन किए.