
आगरा जिले के बसई अरेला थाना क्षेत्र के स्हाईपुरा के पास ईट भट्टे से 2 दिन पहले एक किशोरी को अगवा कर लिया गया था. परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अगवा किशोरी को सकुशल रिहा करवा लिया है.
आगराः जिले के बसई अरेला थाना क्षेत्र के स्हाईपुरा के पास ईट भट्टे से 2 दिन पहले एक किशोरी को अगवा कर लिया गया था. परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अगवा किशोरी को सकुशल रिहा करवा लिया है.

क्या है पूरा मामला
आगरा के थाना बसई अरेला क्षेत्र के स्हाईपुरा के पास ईट भट्टे से 2 दिन पहले एक युवक ने किशोरी को अगवा कर लिया था. जानकारी के अनुसार ईट भट्टे पर किशोरी का परिवार मजदूरी करता है. किशोरी को बहला फुसलाकर भगाने का आरोप दूसरे भट्टे पर मजदूरी कार्य करने वाले आरोपी युवक रमाकांत पर था. अचानक गायब हुई किशोरी को परिजनों ने जब उसकी तलाश की, तो उसका कहीं पता नहीं चला. जिसके बाद पीड़ित परिजन थाने पहुंचे और पुलिस को मामले से अवगत कराया. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
किशोरी को पुलिस ने करवाया रिहा
सोमवार शाम को पुलिस ने जनपद हाथरस के सहपऊ से अगवा युवती को सकुशल बरामद कर लिया. हालांकि आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. बरामद युवती को पुलिस थाने लेकर पहुंची. जहां पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की गई है. वहीं आरोपी युवक को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है.