सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए यूथ कांग्रेस ने किया हवन
Breaking

आगरा में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल और एलपीजी सिलेंडर्स की बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने हवन के माध्यम से सरकार की शुद्धि-बुद्धि के लिए प्रार्थना की.

आगरा : यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को दीवानी कचहरी स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर सरकार की शुद्धि-बुद्धि के लिए हवन किया. पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडरों के बढ़ते दामों को लेकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का जमकर विरोध किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से सभी चीजों के दामों पर असर पड़ रहा है. जिसकी कारण लोग महंगाई से परेशान हैं.

यूथ कांग्रेस नेता दीपक शर्मा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम कम हैं, तो भारत सरकार ऐसा कौन सा पेट्रोल भारत की जनता को दे रही है, जिसका दाम 4 गुना ज्यादा है. पेट्रोल की कीमत 100 के पार जा रही है. तो वहीं घरेलू गैस सिलेंडर 800 रुपये के करीब पहुंच चुका है. केंद्र सरकार लोगों को 300 से 400 सब्सिडी देने का दावा कर रही थी, वहीं अब सब्सिडी घटकर शून्य पर पहुंच गई है.

एलपीजी सिलेंडर को माला पहनाकर प्रदर्शन

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गैस सिलेंडर को माला पहनाकर शुद्धि-बुद्धि हवन किया. साथ ही मांग की है कि जल्द से जल्द पेट्रोल डीजल और घरेलू सिलेंडर के दाम कम किए जाएं, जिससे जनता को राहत मिल सके.

सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

यूथ कांग्रेस ने बताया कि अगर सरकार द्वारा बढ़ाएं गए चीजों के दाम कम नहीं किए गए तो यूथ कांग्रेस पूरे देश में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. सरकार केवल चंद लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए रोजाना पेट्रोल-डीजल और गैस के दाम बढ़ा रही है.

'जनता महंगाई से बेहाल'

भारत में पेट्रोल और गैस के साथ खाने पीने की चीजें महंगी हो रही हैं. जबकि यह सरकार पेट्रोल और गैस के दाम कम करने का वादा करके सत्ता में आई थी. लेकिन अपने वादे से मुकर गई. जिसका परिणाम देश की गरीब जनता को भुगतना पड़ रहा है. अगर यही स्थिति रहीं तो गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार पर एक बहुत बड़ा बोझ आ जाएगा. आजकल भारतीय जनता पार्टी के नेता भी विलुप्त हो चुके हैं जो महंगाई को लेकर सड़कों पर प्रदर्शन करते थे.

    About us Privacy Policy
    Terms & Conditions Contact us

    • ETV
    • ETV
    • ETV
    • ETV

    Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.
    ETV

    INSTALL APP

    ETV

    CHANGE STATE

    ETV

    SEARCH

    ETV

    MORE

      • About us
      • Privacy Policy
      • Terms & Conditions
      • Contact us
      • Feedback

      Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.