अयोध्या ने जीती कोरोना से जंग, जिले में केवल 6 एक्टिव केस
रामनगरी

अयोध्या जल्द ही कोरोना मुक्त होने वाला है. जिले में कोरोना के केवल 6 मरीज बचे हुए हैं. रामनगरी में कोरोना संक्रमण लगभग पूरी तरह से नियंत्रित होने वाला है. रविवार को जिला प्रशासन ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा सिर्फ 6 रह गया है.

अयोध्या: बीते 1 साल से पूरा देश कोरोना संक्रमण की मार झेल रहा है. अब धीरे-धीरे संक्रमण का खतरा कम हो रहा है. कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से कम हुए हैं. संक्रमित मरीज भी बहुत तेजी से ठीक हो रहे हैं. इस कड़ी में उत्तर प्रदेश का आंकड़ा काफी बेहतर है. लगभग 40 जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. रामनगरी में भी कोरोना संक्रमण खत्म होने की कगार पर है. रविवार को जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा कम होकर सिर्फ 6 रह गया है. पूरे वर्ष भर में अयोध्या जनपद में 8134 कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिनमें से 7006 लोगों ने इस बीमारी को मात दे दी. जिले के लिए यह सुखद संकेत है कि अब जनपद में सिर्फ 6 लोग कोरोना संक्रमित है. रविवार की रिपोर्ट देखने के बाद जिला प्रशासन ने भी संतोष जताया है.

यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाने की तैयारी में भाकियू

इसी सप्ताह संक्रमण से मुक्त हो सकता है अयोध्या

सोमवार को जनपद में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा कुछ इस प्रकार रहा कि जनपद में कुल एक्टिव केस 6 रहे. रविवार को संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 11 रही. नेगेटिव रिपोर्ट की संख्या 1185 रही. सैंपल लेने की संख्या 985 रही. जनपद में अभी तक 409694 व्यक्तियों के सैंपल पूरे संक्रमण काल के दौरान भेजे गए हैं. जिनमें से 3929 की रिपोर्ट नहीं मिली. जबकि 39763 की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है.

यह भी पढ़ें: धर्म की लड़ाई में एकता की मिसाल है ये दरगाह, सभी धर्मों के लोगों की है खानकाह

कोरोना मरीजों के लिए बनाए गए अस्पताल हुए खाली

जनपद में कोरोना संक्रमण के दौरान इलाज के लिए बनाए गए L1 और L2 अस्पताल खाली हो चुके हैं. गंभीर मरीजों के लिए बनाए गए L2 अस्पताल राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज में कोई भी मरीज भर्ती नहीं है. जिले में जो 6 मरीज संक्रमण के शिकार है वह सभी होम आइसोलेशन में है. उम्मीद जताई जा रही है कि इसी सप्ताह जनपद कोरोना से मुक्त हो जाएगा. भले ही अयोध्या जनपद में तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले कम हुए हैं. लेकिन इस गंभीर संक्रमण के खतरे को नजरअंदाज जिला प्रशासन नहीं कर रहा है. इसीलिए जांच के लिए सात स्टेटिक बूथ बनाए गए हैं. जहां पर कोई भी व्यक्ति अपनी जांच करवा सकता है.

जिला अधिकारी को मिला स्कॉच गोल्ड अवार्ड

पूरे कोरोना संक्रमण काल के दौरान जिले में बेहतर व्यवस्था देने के लिए जिला अधिकारी अनुज कुमार झा को स्कॉच गोल्ड अवार्ड से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान संक्रमण काल के दौरान जनपद के लोगों को बेहतर भोजन सामग्री, बेहतर चिकित्सा,रोजमर्रा के सामान आसानी से उपलब्ध कराने, सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था और बेहतर मैनेजमेंट के लिए दिया गया है. पूरे देश में लगे लॉकडाउन के दौरान अयोध्या में भी बड़ी तादाद में प्रवासी मजदूर पहुंचे थे. जिनके रहने खाने से लेकर अन्य व्यवस्थाओं के बेहतर व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन को यह सम्मान मिला है.

    About us Privacy Policy
    Terms & Conditions Contact us

    • ETV
    • ETV
    • ETV
    • ETV

    Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.
    ETV

    INSTALL APP

    ETV

    CHANGE STATE

    ETV

    SEARCH

    ETV

    MORE

      • About us
      • Privacy Policy
      • Terms & Conditions
      • Contact us
      • Feedback

      Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.