
अयोध्या में बसंत पंचमी से होली का त्योहार आंशिक रूप से शुरू हो जाता है. साधु-महंत अपने मंदिरों में रंग-गुलाल की होली खेलते हैं. श्रीरामवल्लभाकुंज के प्रमुख स्वामी राजकुमार दास ने बताया कि रंगभरी एकादशी से अयोध्या की होली और चटख होगी.
अयोध्या: बसंत पंचमी के साथ राम नगरी अयोध्या के मंदिरों में होली का रंग चटख हो उठा है. श्री राम जन्मभूमि पर विराजमान श्री रामलला की चौखट से लेकर हनुमानगढ़ी, कनक भवन, मणिराम छावनी, दशरथ महल, श्री रामवल्लभा कुंज, लक्ष्मण किला, सियाराम किला आदि मंदिरों में श्रद्धालु भगवान को गुलाल लगाकर होली का आनंद ले रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-UP Budget 2021-22: योगी सरकार आज पेश करेगी अपना पेपरलेस बजट
श्रीरामवल्लभाकुंज के प्रमुख स्वामी राजकुमार दास ने बताया कि बसंत पंचमी से भगवान को अबीर गुलाल लगाया जा रहा है. प्रतिदिन शाम को मंदिर में संतों द्वारा वादन के बीच होली के पद सुनाए जा रहे हैं. यह सब होली तक धूमधाम से चलेगा. उन्होंने बताया कि रंगभरी एकादशी से अयोध्या की होली और चटख होगी.