हाईटेक होगी राम जन्मभूमि की सुरक्षा, खास होगी व्यवस्था
अयोध्या

सुरक्षा व्यवस्था को और चाक-चौबंद करने करने के लिए अयोध्या में अधिकारियों ने बैठक की. इस दौरान आम लोगों को कैसे बेहतर सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने को लेकर अधिकारियों ने विचार-विमर्श किया.

अयोध्याः एडीजी सुरक्षा वी.के. सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को सर्किट हाउस में बैठक हुई. बैठक में राम जन्मभूमि परिसर सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों ने पूरे परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को एक नए आकार प्रकार से व्यवस्थित किए जाने पर विचार विमर्श किया. बैठक के दौरान इस बात पर खास जोर दिया गया कि पूर्व की अपेक्षा अब अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है. इसे दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा को और हाईटेक बनाया जाए. इससे किसी भी स्थिति में आवश्यकता पड़ने पर निपटा जा सके.

सुरक्षा व्यवस्था होगी और चाक चौबंद

बैठक में तकनीक और मानव के दृष्टिगत संभावित कानून व्यवस्था को प्रभावित करने के दृष्टिगत अयोध्या की अभेद बनाने पर चर्चा की गई. सुरक्षा व्यवस्था को और चाक-चौबंद करने और सुरक्षा व्यवस्था से लोगों को असुविधा न हो इसके लिए अधिकारियों ने विचार-विमर्श किया. बैठक के दौरान श्रीराम जन्मभूमि परिसर और उसके आसपास से जुड़े सम्पूर्ण सुरक्षा के दृष्टिगत व्यापक चर्चा की गई.

राम जन्म भूमि की सुरक्षा को अभेद्य बनाने पर चर्चा

बैठक में अयोध्या के सम्पूर्ण क्षेत्र हेतु सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबन्ध करने पर भी चर्चा हुई. वहीं पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों एवं उसके कार्यान्वयन पर भी समीक्षा की गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि सुरक्षा व्यवस्था का जो खाका तैयार किया गया है. उसे शासन को भेजा जाय तथा सुरक्षा व्यवस्था हेतु लगाए जाने वाले उपकरणों जैसे सीसीटीवी आदि कार्य को कार्यदायी संस्थाओं को शीघ्रता से करने का आदेश दिया जाए.

इन अधिकारियों ने बैठक में की शिरकत

बैठक में मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, डी.डी. आई.बी, आईजी रेंज, डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार, पुलिस हेड क्वाटर से एके सिंह, पीएससी के अधिकारी, सीआरपीएफ कमाण्डेट छोटेलाल तथा सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के साथ श्रीराम जन्मभूमि परिसर और सम्पूर्ण अयोध्या की सुरक्षा के सम्बंध में चर्चा की गई.

    About us Privacy Policy
    Terms & Conditions Contact us

    • ETV
    • ETV
    • ETV
    • ETV

    Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.
    ETV

    INSTALL APP

    ETV

    CHANGE STATE

    ETV

    SEARCH

    ETV

    MORE

      • About us
      • Privacy Policy
      • Terms & Conditions
      • Contact us
      • Feedback

      Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.