
बागपत जिले के बिनोली पुलिस ने चाचा की हत्या करने की फिराक में घूम रहे भतीजे को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने युवक के कब्जे से तमंचा और दो कारतूस बरामद किया है.
बागपत : जिले के बिनोली पुलिस ने चाचा की हत्या करने की फिराक में घूम रहे भतीजे को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने युवक के कब्जे से तमंचा और दो कारतूस बरामद किया है. चाचा की जमीन और मकान को हथियाने के लिए युवक चाचा की हत्या करना चाहता था.
जानकारी के अनुसार, आरोपी का नाम नितिन उर्फ छोटू है जो धनौरा सिल्वर नगर थाना बिनौली जनपद बागपत का रहने वाला है. पुलिस ने नितिन को पड़ोस के गांव बिजवाड़ा के पास से गिरफ्तार किया है. युवक के कब्जे से एक तमंचा 12 बोर व दो जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद किया है. पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसके चाचा शिवओम का कोई लड़का नहीं है एक छोटी बच्ची है जो बुआ के यहां पल रही है. उसके चाचा भी मेरठ में रहते हैं. चाचा शिवओम से जमीन व मकान पर विवाद चल रहा है. जबकि आरोपी की चाची पहले ही मर चुकी है. चाचा के हिस्सा में साढ़े सात बीघा जमीन और मकान है. जमीन और मकान को हथियाने के लिए ही आरोपी अपने चाचा की हत्या करने की फिराक में घूम रहा था. वहीं पुलिस ने आरोपी पर 45/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर जेल भेज दिया है.
थाना बिनोली प्रभारी निरीक्षक को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अपने चाचा की हत्या करने की फिराक में है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. युवक के पास से एक तमंचा दो कारतूस बरामद हुआ है.