प्रत्येक बूथ को मजबूत करें सपा कार्यकर्ता: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष
former

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों को गुमराह कर रही है. उसकी कथनी और करनी में बहुत अंतर है. वहीं उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए प्रत्येक बूथ को मजबूत करने की नसीहत दी. साथ ही सपा सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने को कहा.

बहराइच : महसी विधानसभा के आरडी बाजपेयी इंटर कॉलेज महसी परिसर में सोमवार को समाजवादी पार्टी का एक दिवसीय संगठन समीक्षा एवं बूथ स्तरीय प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय रहे. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव व संचालन जिला उपाध्यक्ष जफर उल्ला खां ने किया. कैंप में मौजूद सैकड़ों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि भाजपा की सरकार आम जन को धर्म के नाम पर गुमराह कर रही है. भाजपा सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर है. सपा सरकार बनाने के लिए सभी बूथ, सेक्टर व विधानसभा कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से जन-जन तक सपा सरकार के बीते कार्यकाल की उपलब्धियों को पहुंचाए.

former assembly speaker mata prasad pandey
कार्यक्रम में आए लोग.

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि भाजपा सरकार ने कोरोना काल में लाखों लोगों को सैकड़ों किमी पैदल चलने पर विवश किया. नोटबंदी से आम जनता परेशान हुई. भाजपा सिर्फ विकास की बात करती है, विकास करती नहीं है. उन्होंने कहा कि बहराइच का मेडिकल कॉलेज व चहलारी घाट का पुल सपा सरकार ने बनवाया, लेकिन फीता भाजपाई काट रहे हैं. शिक्षामित्रों को सपा सरकार ने अध्यापक बनाया, लेकिन भाजपा सरकार ने उनके साथ भी द्वैषपूर्ण कार्य किया.

सरकारी संस्थानों को बेच रही भाजपा

माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि सभी धर्मों के लोगों का विकास सपा में ही संभव हैं. भाजपा सरकार सभी सरकारी संस्थानों को बेचने का कार्य कर रही है. भाजपा पूरी तरीके से पूंजीपतियों के कहने पर चल रही है. उन्होंने कहा कि डीजल-पेट्रोल व गैस के दाम रोज बढ़ रहे हैं. अगर थाने में दो पक्षों का सुलह हो तो भाजपा कार्यकर्ता सुलहनामा के नाम पर रुपये ले लेते हैं.

हिंदू-मुस्लिम को बांटने की राजनीति कर रही सपा सरकार

इस मौके पर पूर्व विधायक शब्बीर अहमद ने कहा कि राम हमारे आराध्य हैं. वो हमारे हृदय में हैं, लेकिन भाजपा सरकार भगवान श्रीराम के नाम पर हिंदू-मुस्लिम को बांटने की राजनीति कर रही है. महसी के पूर्व विधायक केके ओझा ने कहा कि वर्तमान सरकार ने युवाओं को खून के आंसू रोने पर मजबूर कर दिया है. आज युवा स्नातक-परास्नातक की डिग्रियां लेने के बाद भी बेरोजगार घूम रहे हैं. भ्रष्टाचार चरम पर है. तहसील, थाना, अस्पताल, ब्लॉक हर जगह लूट मची है.

आसमान छू रही महंगाई

पूर्व सपा प्रत्याशी डॉ. राजेश तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई आसमान छू रही है. डीजल-पेट्रोल और गैस के दाम रोज बढ़ रहे हैं. रोजमर्रा की चीजों के भाव में बढ़ोत्तरी सरकार की खासियत बन चुकी है. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं द्वारा निर्दोषों को फर्जी मुकदमों में फंसाया जा जाता है और फिर पैसे लेकर छोड़ा जाता है.

किसानों को नहीं मिल रहा उचित दाम

सपा के जिला उपाध्यक्ष देवेशचंद्र मिश्र मंजनू ने कहा कि किसान को उसके उत्पाद का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है. मुलायम यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष अजितेश पांडेय ने कहा कि सारे विकास कार्य ठप हैं. मौजूदा सरकार पिछली सरकार के कामों को अपना बातकर खुद अपनी ही पीठ थपथपा रही है. युवजन सभा के जिलाध्यक्ष मोहम्मद अफजाल शानू ने कहा कि हमारे जैसों सैकड़ों युवा एम.ए, एम.कॉम, एम.एस.सी, बी.एड, बी.टी.सी, एम.बी.ए, एम.बी.बी.एस जैसी डिग्रियां लेकर बेरोजगार घूम रहे हैं. कैंप में महसी विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ, सुंदरलाल बाजपेयी, सनत कुमार पासी, रमेश गौतम, निशा शर्मा और एडवोकेट मलिका गौतम सहित कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.

    About us Privacy Policy
    Terms & Conditions Contact us

    • ETV
    • ETV
    • ETV
    • ETV

    Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.
    ETV

    INSTALL APP

    ETV

    CHANGE STATE

    ETV

    SEARCH

    ETV

    MORE

      • About us
      • Privacy Policy
      • Terms & Conditions
      • Contact us
      • Feedback

      Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.