
जिले में जिला मजिस्ट्रेट शम्भु कुमार ने छह अपराधियों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट कार्रवाई की है. इन छह को छह महीने के लिए जिला बदर किया है.
बहराइचः जनपद में विधि व्यवस्था और लोक शांति सहित लोक व्यवस्था और जनसुरक्षा कायम रखने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट शम्भु कुमार ने छह अपराधियों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट कार्रवाई की है. जिलाधिकारी के निर्देश से कार्रवाई करते हुए 06 माह के लिए जनपद से 6 अपराधियों को जिला बदर कर दिया गया है.
जिला मजिस्ट्रेट की ओर से जारी आदेश के अनुसार थाना मोतीपुर के मटेहीकलां निवासी बाबू उर्फ सगीर पुत्र बशीर, थाना रानीपुर के मनबोधपुरवा दा. निंदूरा के पुरूषोत्तम पुत्र गंगाराम और प्रवीण पुत्र गंगाराम, थाना कोतवाली देहात के दुलम्हा दा. गनियापुर के चांदीराम उर्फ उत्तम कुमार मिश्र पुत्र राम छबीले और केशवापुर दा. कटहा के बाबूराम यादव उर्फ जग्गा पुत्र भुसैली यादव तथा थाना कैसरगंज के बढ़ौली निवासी रियाज़ुद्दीन उर्फ पुत्तन पुत्र अब्दुल समद को 06 माह के जिला बदर किया गया है.