बांदा में आयोजित बुंदेलखंड स्तरीय किसान मेले में हजारों किसान पहुंच रहे हैं. किसान मेले में लगभग डेढ़ सौ की संख्या में पंडाल लगाए गए हैं. इनमें सरकारी योजनाओं से संबंधित पंडाल भी हैं. इनके जरिए सरकार की संचालित योजनाओं के बारे में किसानों को बताया जा रहा है.
बांदा: जिले में शनिवार से बुंदेलखंड स्तरीय किसान मेले का आयोजन किया गया. इसमें रोजाना प्रदेश के कई जिलों के हजारों किसान पहुंच रहे हैं. किसान मेले में लगभग डेढ़ सौ पंडाल लगाए गए हैं. इनमें किसानों को कृषि से संबंधित नई-नई तकनीकों के बारे में बताया जा रहा है. सरकारी योजनाओं से संबंधित पंडाल भी लगाए गए हैं. इनके जरिए सरकार की योजनाओं के बारे में किसानों को बताया जा रहा है.

मेले के दूसरे दिन रविवार को हजारों की तादात में किसान मेले में पहुंचे. उन्होंने पंडालों का भ्रमण किया. साथ ही सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारियां दे रहे अधिकारियों और सरकार के मंत्रियों को भी सुना. मेले के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय व ग्राम्य विकास राज्यमंत्री आनंद शुक्ला भी यहां पर मौजूद रहे. उन्होंने सरकार की योजनाओं के बारे में किसानों को बताया.
किसानों ने कहा, हर साल हो ऐसे मेलों का आयोजन
मेले में पहुंचे किसानों ने बताया कि इस तरीके के किसान मेलों का आयोजन समय-समय पर होना चाहिए. इस तरह के किसान मेलों में किसानों को कृषि से संबंधित अच्छी-अच्छी जानकारियां तो मिलती ही हैं. साथ ही साथ उन्हें अन्य किसानों से भी मिलने का मौका मिलता है. किसान एक दूसरे के अनुभवों को भी आपस में साझा करते हैं. जो किसानों को खेती के कार्य के समय फायदा पहुंचाते हैं.