
बरेली में सोमवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया. बरेली कॉलेज में आयोजित इस विशाल रोजगार मेले में 50 से अधिक नामचीन कंपनियां पहुंची, जो करीब 10 हजार युवाओं को रोजगार देंगी. मेले में रोजगार पाने के लिए बड़ी संख्या में युवा भी पहुंचे.
बरेली : सूबे की योगी सरकार लगातार युवाओं को रोजगार देने का प्रयास कर रही है. बरेली में सोमवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया. बरेली कॉलेज में आयोजित इस विशाल रोजगार मेले में 50 से अधिक नामचीन कंपनियां पहुंची, जो 10 हजार युवाओं को रोजगार देंगी. मेले में रोजगार पाने के लिए बड़ी संख्या में युवा भी पहुंचे.
नौकरी पाकर युवाओं के खिले चेहरे
दरअसल, कोरोना महामारी के कारण सैकड़ों लोगों की नौकरी चली गयी थी. जिसको देखते हुए बरेली कॉलेज कैंपस में सोमवार को विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया गया. रोजगार मेले में डीएम नीतीश कुमार और मेयर उमेश गौतम ने हजारों बेरोजगार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया. नियुक्ति पत्र पाकर बेरोजगार युवाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे. रोजगार पाने वाले युवाओं ने सरकार की तारीफ भी की.

10 हजार युवाओं को मिला रोजगार
क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में इस रोजगार मेले का आयोजन किया गया. मंडल के जिलों के आसपास के हजारों अभ्यर्थियों ने इसमें हिस्सा लिया. इस दौरान करीब 51 कंपनियों ने युवाओं को नौकरी के लिए ऑफर लेटर दिया. इस मेले में सिर्फ उन्हीं लोगों को बुलाया गया, जिन लोगों ने सेवायोजन पोर्टल की वेबसाइड पर ऑनलाइन पंजीकरण कराया था. नौकरी का ऑफर लेटर मिलने के बाद युवाओं के चेहरे पर खुशी साफ दिख रही थी. युवाओं ने सरकार को धन्यवाद किया. 51 कंपनियों ने लगभग 10 हजार युवाओं को ऑफर लेटर दिया.