
उत्तर प्रदेश के बरेली से दिल्ली की डायरेक्ट हवाई सेवा 8 मार्च से शुरू हो जाएगी. 22 साल पूर्व तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने इसकी आधारशिला रखी थी, जिसे बीजेपी सरकार ने पूरा करा कर उद्घाटन की तारीख तय कर दी है.
बरेली: बरेली एयरपोर्ट उड़ान के लिए पूरी तरह से तैयार है. सभी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं. उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी भी इसकी तैयारियों को पिछले दिनों देख चुके हैं. बरेली से दिल्ली के लिए डायरेक्ट हवाई सेवा 8 मार्च से शुरू होने जा रही है. दरअसल, 22 वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश की तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने बरेली एयरपोर्ट की आधारशिला रखी थी, जिसका कार्य बीजेपी सरकार ने पूरा करा कर उद्घाटन की तारीख तय कर दी है.
दरअसल, 22 साल पहले यूपी की तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने बरेली शहर से चार किलोमीटर दूर मयूरवन चेतना केंद्र के पास बरेली एयरपोर्ट की आधारशिला रखी थी. जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया था, लेकिन राजनीतिक कारणों के चलते लंबे समय से एयरपोर्ट का काम शुरू नहीं हो सका. केंद्र में मोदी सरकार और प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयरपोर्ट के निर्माण का कार्य शुरू कराया. हालांकि हवाई पट्टी (रनवे) इंडियन एयरफोर्स ने बरेली एयरपोर्ट को उपलब्ध कराया है. अब बरेली शहर मार्च 2021 के पहले सप्ताह में हवाई सेवाओं से जुड़ जाएगा.
29 अप्रैल से मुंबई के लिए हवाई सेवा शुरू होने की उम्मीद
सरकारी क्षेत्र की कंपनी एलायंस एयरलाइंस ने वायुसेना मुख्यालय से आठ मार्च से हवाई सेवा शुरू करने के लिए अनुमति मांगी है. अब निजी कंपनी इंडिगो ने भी बरेली से अपनी हवाई सेवाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. इंडिगो ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) को दिए गए प्रस्ताव में 29 अप्रैल से मुंबई और चार मई से बंगलुरु के लिए हवाई सेवा शुरू करने का जिक्र किया है.
इसे भी पढ़ें-उड़ान सेवा शुरू होने से पहले मंत्री नंदी ने तैयारियों की ली जानकारी
मुंबई-बेंगलुरु की उड़ान हो सकती है शुरू
केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात कर दक्षिण भारत, मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, प्रयागराज जैसे शहरों के लिए बरेली एयरपोर्ट से उड़ान शुरू कराने का आग्रह किया था. माना जा रहा है कि इसी के बाद दिल्ली-बरेली उड़ान का शेड्यूल जारी हो गया. बरेली एयरपोर्ट से मुंबई-बेंगलुरू की सेवा भी जल्द शुरू होगी.