बजट से आत्मनिर्भर की ओर एक और कदम बढ़ाएगा यूपीः रविंद्र कुशवाहा
deoria

यूपी बजट को लेकर देवरिया जिले के जनप्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी राय दी. जिसमे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही पशुधन और मत्स्य राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद ने कहा कि ये बजट प्रदेश के चौमुखी विकास को आगे बढ़ाने का कार्य करेगा.

देवरियाः यूपी बजट को लेकर जिले के जनप्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी राय दी. जिसमे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही पशुधन और मत्स्य राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद ने कहा कि ये बजट प्रदेश के चौमुखी विकास को आगे बढ़ाने का कार्य करेगा. उन्होंने इस बजट के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

'बजट से प्रदेश का होगा चौमुखी विकास'
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के बजट से सूबे का चौमुखी विकास होगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के किसानों की आय को दोगुना करने के लिए कृतसंकल्पित है. इसी क्रम में वित्तीय वर्ष 2021-22 से आत्मनिर्भर कृषक समन्वित विकास योजना संचालित की जाएंगी. इस योजना के क्रियान्वयन हेतु 100 करोड़ का प्रावधान किया गया है. जो प्रदेश के किसानों के समृद्धि का द्वार खोलेगा. इस दौरान सदर सांसद डॉ रमापतिराम त्रिपाठी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना की त्रासदी के बीच पेश ये बजट आशा, ऊर्जा और उत्तर प्रदेश की नई संभावनाओं को नई उड़ान देगा. सरकार द्वारा पेश किया गया ये बजट गांव, गरीब, किसान, महिलाएं के लिये बहुत ही अच्छा है. इसके साथ ही शिक्षा स्वास्थ्य और बेहतर निवेश के लिए चौतरफा विकास पर विशेष जोर देते हुए सैकड़ों सालों से उपेक्षित रहे धार्मिक स्थलों के साथ एक बार फिर पूरा न्याय करने वाला ये बजट है.

'प्रदेश के विकास को नई दिशा देगा बजट'
सलेमपुर बीजेपी सांसद रविन्द्र कुशवाहा का कहना था कि ये बजट 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश' की भावना के अनुरूप है. इसमें हर घर नल, हर गांव सड़क, हर गांव डिजिटल, हर खेत को पानी, हर युवा को रोजगार और हर अपराधी को जेल का संकल्प छिपा है. ये बजट प्रदेश को एक नई दिशा देगा.

'बजट में सभी वर्गों का रखा गया ध्यान'
सदर विधायक डॉ सत्य प्रकाश मणि का कहना था कि प्रदेश सरकार द्वारा पेश ये बजट यूपी की जनता को एक नया रूप देगा और मजबूती से उत्तर प्रदेश को खड़ा करेगा. इस बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है. सरकार द्वारा 5 लाख 50 हजार 270 करोड़ 78 लाख का पेश ये बजट उत्तर प्रदेश का समग्र विकास सुनिश्चित करने और राज्य की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

'प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने वाला बजट'
बरहज सीट से बीजेपी विधायक सुरेश तिवारी का कहना था कि प्रदेश सरकार ने इतिहास का सबसे बड़ा और समग्र विकास का बजट पेश किया है. ये बजट संतुलित, कल्याणकारी, सामाजिक-आर्थिक दृष्टि से प्रगतिशील और भविष्य के लिये नए रोडमैप के साथ उत्तर प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने वाला बजट है.

    About us Privacy Policy
    Terms & Conditions Contact us

    • ETV
    • ETV
    • ETV
    • ETV

    Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.
    ETV

    INSTALL APP

    ETV

    CHANGE STATE

    ETV

    SEARCH

    ETV

    MORE

      • About us
      • Privacy Policy
      • Terms & Conditions
      • Contact us
      • Feedback

      Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.