
यूपी के फर्रुखाबाद में तालाब में युवक का शव तैरता मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवाया और युवक की शिनाख्त में जुट गई है.
फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद जनपद के थाना क्षेत्र मऊ दरवाजा में उस समय हड़कंप का माहौल बन गया. जब एक अज्ञात युवक का शव तालाब में तैरता दिखाई दिया. शव कई दिन पुराना बताया जा रहा है. दरअसल, बच्चे जब तालाब के पास पतंग उड़ाने पहुंचे थे तो उन्हें शव पानी में तैरता दिखाई दिया. जिसकी सूचना बच्चों ने ग्रामीणों को दी.
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस के मुताबिक शव एक हफ्ता पुराना बताया जा रहा है. ग्रामीणों का मानना है कि आसपास के किसी गांव से युवक की हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया गया. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और युवक के कपड़े, जूते से शिनाख्त की जा रही है.
सीओ सिटी राजवीर सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकलवाया. वहीं, युवक के कपड़ों से उसकी शिनाख्त की जा रही है.
इसे भी पढे़ं- स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण में यूपी अव्वल