फर्रुखाबाद: 498 गरीबों को 31 मार्च तक मिलेगा अपना घर
Breaking

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में साल 2019-20 और 2020-21 के लाभार्थियों को दिए गए मकानों का कार्य निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया है. इनमें से 498 मकानों निर्माण कार्य अभी तक अधूरा है. जिसे 30 मार्च 2021 तक पूरा करने का आदेश दिया गया है.

फर्रुखाबाद: जिले में 498 गरीबों को 31 मार्च तक प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत अपना घर मिल जाएगा. दरअसल जिला प्रशासन ने जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 498 गरीबों के लिए बन रहे आवासों के निर्माण कार्य को 30 मार्च 2021 तक पूरा करने का आदेश दिया है. आदेश मिलते ही विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों में हलचल शुरू हो गई है.

दरअसल, केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत जिले को वर्ष 2019-20 में 2707 और 2020-21 में 1561 लाभार्थियों को आवास देने का लक्ष्य मिला था. पात्र लाभार्थी का चयन कर उन्हें आवास बनाए जाने के लिए किस्तें मुहैया कराई गई थीं.

लेकिन, अब तक 3770 आवास ही पूर्ण हुए हैं, जबकि 498 अधूरे पड़े हैं. बचे हुए आवासों को पूर्ण कराए जाने के लिए नगरीय विकास अभिकरण कार्यालय सूडा के अधिकारियों ने जिला परियोजना अधिकारी पीओ को निर्देश देकर 31 मार्च 2021 तक का समय दिया है.

जिला परियोजना अधिकारी जय विजय सिंह ने बताया कि आवास पूर्ण कराए जाने के लिए कर्मचारियों को लगा दिया गया है. उन्होंने बताया कि 4268 लक्ष्य के सापेक्ष 3770 आवास पूर्ण हो चुके हैं.

    About us Privacy Policy
    Terms & Conditions Contact us

    • ETV
    • ETV
    • ETV
    • ETV

    Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.
    ETV

    INSTALL APP

    ETV

    CHANGE STATE

    ETV

    SEARCH

    ETV

    MORE

      • About us
      • Privacy Policy
      • Terms & Conditions
      • Contact us
      • Feedback

      Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.