
कन्नौज के गुरसहायगंज सीएचसी में रिश्वत लेकर फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनाने के मामले में सीएमओ ने बड़ी कार्रवाई की है. सीएमओ ने आरोपी चिकित्सा अधिकारी का तबादला सकरावा सीएचसी कर दिया है.
कन्नौज: गुरसहायगंज सीएचसी में रिश्वत लेकर फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनाने के मामले में सीएमओ ने बड़ी कार्रवाई की है. सीएमओ ने आरोपी चिकित्सा अधिकारी का तबादला सकरावा सीएचसी कर दिया है. दरअसल तालग्राम सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने रुपए लेकर फर्जी मेडिकल रिपोर्ट तैयार करने की शिकायत की थी. जिसके बाद एसीएमओ ने जांच कर सीएमओ को जांच रिपोर्ट सौंपी थी. जांच रिपोर्ट के आधार पर सीएमओ ने कार्रवाई की है.
यह है पूरा मामला
दरअसल गुरसहायगंज सीएचसी में तैनात चिकित्सा अधिकारी डॉ. सरदमन सिंह पर कई बार पुलिस केस में बनने वाली रिपोर्ट में रिश्वत लेकर हेरफेर करने का आरोप लगे थे. लगातार फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनाने की शिकायतें आने के बाद तालग्राम सीएचसी प्रभारी डॉ. उमेश चंद्र वर्मा ने सीएमओ डॉ. कृष्ण स्वरूप से शिकायत की थी. जिसके बाद सीएमओ ने मामले की जांच अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. धीरेंद्र आर्या व डॉ. कमल चंद्र राय को सौंपी गई थी. जांच में डॉ. सरदमन सिंह दोषी पाए गए. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद सीएमओ ने प्रशासनिक आधार पर उनका तबादला सकरावा स्थित सामुदासिक स्वास्थ्य केंद्र में कर दिया है.
अब नहीं मिलेगी मेडिकोलीगल की जिम्मेदारी
सीएमओ ने बताया कि डॉ. सरदमन सिंह काफी समय से विवादों से घिरे हुए थे. उन पर मरीजों व तीमारदारों के साथ कई बार झगड़ा करने व मेडिकोलीगल रिपोर्ट में हेरफेर करने के आरोप भी लग रहे थे. डॉ. सरदमन सिंह के खिलाफ रिश्वत लेकर फर्जी रिपोर्ट बनाने की शिकायत कई बार मिल चुकी थी. जांच में वह दोषी पाए गए हैं. जिसके चलते उनका प्रशासनिक आधार पर तबादला कर दिया गया. उन्होंने बताया कि अब उन्हें मेडिकोलीगल की जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी.