14:54 February 23
11:22 February 23
इस बार मथुरा जेल के कैदी एंबुलेंस पलटी, जानें क्या हुआ हाल
कन्नौज: मथुरा जेल से बीमार कैदी को लेकर लखनऊ जा रही एंबुलेंस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे में कैदी समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची यूपीडा और पुलिस टीम ने घायलों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने की वजह से एंबुलेंस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई.
यह है पूरा मामला
मथुरा जेल में बंद कैदी कुलदीप सिंह पुत्र योगेंद्र पाल सिंह की तबियत बिगड़ गई थी. इस पर जेल प्रशासन की टीम उसे एंबुलेंस से लखनऊ पीजीआई लेकर जा रही थी. एंबुलेंस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के पचौर गांव के पास से गुजर रही थी. इसी दौरान ड्राइवर को झपकी आ गई और एंबुलेंस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे में कैदी कुलदीप सिंह के साथ सिपाही उदय भान सिंह और राकेश बाबू गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही यूपीडा और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. टीम ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. वहां प्राथमिक उपचार देने के बाद कैदी को दूसरी एंबुलेंस से लखनऊ रवाना कर दिया गया.